18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी खाते में पड़े हैं करोड़ों रुपये

चैनपुर प्रखंड कार्यालय के 57 खाता विभिन्न बैंकों में संचालित होता है चैनपुर : चैनपुर प्रखंड में सरकारी खाते में करोड़ों रुपये पड़े हुए है. वर्षों से यह राशि पड़ी हुई है. इन राशि के सूद से अब तक एक करोड़ रुपये प्राप्त हो गये. लेकिन प्रखंड प्रशासन के पास इस बात की पूरी जानकारी […]

चैनपुर प्रखंड कार्यालय के 57 खाता विभिन्न बैंकों में संचालित होता है
चैनपुर : चैनपुर प्रखंड में सरकारी खाते में करोड़ों रुपये पड़े हुए है. वर्षों से यह राशि पड़ी हुई है. इन राशि के सूद से अब तक एक करोड़ रुपये प्राप्त हो गये. लेकिन प्रखंड प्रशासन के पास इस बात की पूरी जानकारी नहीं है कि आखिरकार पैसे खर्च क्यों नहीं हुए. यह मामला मंगलवार को उभरकर सामने आया. मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त राजीव अरुण एक्का ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. बताया गया कि चैनपुर प्रखंड कार्यालय के 57 खाता विभिन्न बैंकों में संचालित होता है.
इसमें से 42 खातों को अपडेट कराया जा चुका है. 15 खाते अभी तक अपडेट नहीं हुए है. इस दिशा में प्रक्रिया जारी है. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना मद में 11 लाख रुपया पड़ा हुआ है. वर्षों से पैसे पड़े हुए हैं, लेकिन उसका सदुपयोग नहीं हो रहा है. बताया गया कि खनिज स्वामित्व हेड में भी 23 लाख रुपया जमा है. इस मद में वह राशि जमा होती है, जो रॉयल्टी के रूप में मिलती है.
प्रावधान के मुताबिक इस राशि को कोषागार में जमा करना होता है. लेकिन यह पैसा प्रखंड के खाते में पड़ा हुआ है. इस पर भी आयुक्त ने आपत्ति जतायी. बीडीओ से पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के पूर्व का मामला है. तब आयुक्त ने कहा कि प्रभार लेते समय आखिर इस बात पर गौर क्यों नहीं किया. बताया गया कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सरयू एक्शन प्लान के तहत प्रखंड में 5000 इंदिरा आवास का आवंटन किया गया था. उसकी भी राशि पड़ी हुई है. निरीक्षण में यह पाया गया कि वित्तीय प्रबंधन ठीक तरीके से नहीं किया गया है. कागजों का संधारण भी ठीक तरीके से नहीं हुआ है.
प्रखंड कार्यालय का कैशबुक की जो अंतिम इंट्री है, वह लगभग 16 करोड़ की है. आयुक्त ने खाते को अपडेट कराने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ नैंसी सहाय, चैनपुर बीडीओ सुशील कुमार राय सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें