Advertisement
पलामू : हाइवा की चपेट में आया युवक, मौत
हरिहरगंज (पलामू) : जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब में मेदिनीनगर-औरंगाबाद पथ (एनएच-98) पर हाइवा की चपेट में आने से लल्लू भुइंया (40) की मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को करीब तीन घंटे तक जाम कर रखा. वे मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग कर रहे […]
हरिहरगंज (पलामू) : जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब में मेदिनीनगर-औरंगाबाद पथ (एनएच-98) पर हाइवा की चपेट में आने से लल्लू भुइंया (40) की मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को करीब तीन घंटे तक जाम कर रखा. वे मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
इनमें बाराती वाहनों की संख्या अधिक थी. सूचना मिलने पर बीडीओ अमल, सीओ प्रफुल्ल, थाना प्रभारी राकेश नंदन घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने सड़क जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया. बीडीओ ने दाह संस्कार के लिए तत्काल दस हजार रुपये प्रदान किया.
इसके बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त की. वहीं मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन देने और पीएम आवास योजना के तहत घर देने का आश्वासन दिया गया. ग्रामीणों की मांग पर ढाब में मध्य विद्यालय के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने की बात भी हुई. मुखिया सुनील भुइंया ने दो हजार रुपये , खड़कपुर मुखिया के पति जितेंद्र मेहता ने पांच सौ रुपये, पंसस कमला देवी की ओर से अनिल पासवान ने एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता मृतक के परिजनों को प्रदान की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement