18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार कर रही है बेहतर काम

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक. सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर बोले मेदिनीनगर : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राज्य सरकार के कामकाज को संगठन आमजनों तक ले जायेगी. कहा गया कि सरकार का सवा दो वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा हुआ है. राज्य गठन के बाद यह पहला अवसर है, जब […]

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक. सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर बोले
मेदिनीनगर : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राज्य सरकार के कामकाज को संगठन आमजनों तक ले जायेगी. कहा गया कि सरकार का सवा दो वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा हुआ है. राज्य गठन के बाद यह पहला अवसर है, जब किसी सरकार ने न सिर्फ राज्य के विकास के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार की. बल्कि उसका क्रियान्वयन भी कराया है. राज्य सरकार का वित्तीय प्रबंधन बेहतर है. साथ ही सवा दो वर्ष के कार्यकाल में मंत्री परिषद के किसी भी सदस्य पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. वहीं राज्य में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए एंटी करप्नश ब्यूरो को सक्रिय किया गया. 100 से अधिक भ्रष्टाचारी पकड़े गये हैं.
सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह पार्टी विधायक राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि बताया कि सवा दो वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में बेहतर कार्य हुए हैं.
वित्त वर्ष 2015-16 में राज्य का बजट 54 हजार करोड़ का था. 2016-17 में 63 हजार करोड़ का बजट लाया गया. 2017-18 में 75 हजार करोड़ का बजट है. बजट की 95 प्रतिशत राशि खर्च हुई है. सरकार ने जो योजना तैयार की, उसका क्रियान्वयन भी किया. विधानसभा, उच्च न्यायालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. खेल विश्वविद्यालय, रक्षा विश्वविद्यालय आदि की स्थापना के दिशा में कार्य किया गया. मुख्यमंत्री ने कुल 172 घोषणा की है, जिसमें 134 घोषणाओं पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष पर कार्य जारी है.
आदिम जनजाति के लोग शिक्षा में आगे जाये, इसके लिए मुख्यमंत्री ऋण योजना की शुरुआत की गयी है. सोन नदी से पलामू प्रमंडल के खेतों में पानी पहुंचाने की योजना तैयार की गयी है. यह योजना लगभग 400 करोड़ रुपये की होगी. इसके तहत पलामू के कई सिंचाई परियोजनाओं में पानी दिया जायेगा. जरूरत के अनुसार पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि पार्टी के पूर्णकालिक कार्यकर्ता बनाने में विधायक, सांसद भी अपने अपने क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को खोजकर पूर्णकालिक कार्यकर्ता बनाने में अपना सहयोग देंगे.
विपक्ष का रवैया असहयोगात्मक, झामुमो अपरिपक्व
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विपक्ष की भूमिका पर भी चर्चा की गयी. कहा गया कि सरकार राज्य में विकास का बेहतर माहौल तैयार करने में जुटी है. वहीं विपक्ष का रवैया बेहद ही असहयोगात्मक है.
प्रेस कांफ्रेंस में विधायक राधाकृष्ण किशोर व उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पिछले चार सत्रों से विपक्ष ने सिर्फ एक मुद्दे सीएनटी व एसपीटी के मुद्दे पर सदन को बाधित कर के रखा है. जबकि इस पर चर्चा होनी चाहिए. जनता का फैसला तो चुनाव में आयेगा. लेकिन उसके नाम पर सदन को बाधित रखना हठधर्मिता है. विधायक श्री किशोर ने झामुमो को अपरिपक्व विपक्ष की संज्ञा दी. एक सवाल के जवाब में कहा कि जहां तक लिट्टीपाड़ा उप चुनाव का सवाल है, तो इसे इस मामले को जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए. यदि प्रदर्शन की बात है, तो पूर्व चुनाव की तुलना में वहां भाजपा का वोट बढ़ा है. विधायक श्री किशोर ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी के विधेयक में संशोधन का प्रस्ताव राज्यपाल के पास है, यह पार्टी व सरकार के परिधि का मामला नहीं है. इसलिए इस मामले पर वह टिप्पणी नहीं कर सकते हैं.
पलामू के विकास पर भी हुई चर्चा
बैठक में पिछले दो वर्ष के दौरान पलामू में हुए विकास पर भी चर्चा की गयी. बताया गया कि पलामू में मेडिकल कालेज की स्थापना को मंजूरी दी गयी. शहरी जलापूर्ति फेज टू को स्वीकृति मिली. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध हो गयी है. एक डेढ़ माह के अंदर उसका भी कार्य शुरू होगा. नियोजन नीति की समीक्षा होगी, इसका भरोसा दिलाया गया है. साथ ही लीज नवीकरण के मामले में लोगों को राहत मिले, इसके लिए भी कार्य योजना तैयार की जायेगी. विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार पलामू के विकास को लेकर गंभीर है.
पार्टी के सिद्धांत लोगों तक पहुंचाएं
राष्ट्रीय महामंत्री सौदान सिंह ने संगठन के लोगों को सरकार के कामकाज और पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का टास्क दिया है. बताया गया कि बैठक में महामंत्री श्री सिंह ने यह स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार के कामकाज पर अधिक टीका टिप्पणी नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा ही किया जा रहा है. आमजनों के बीच से ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है. इसलिए बेहतर यही है कि कार्यकर्ता सरकार के उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाये और संगठन व सरकार के बीच समन्वयबनाकर काम करें.
पूरी सक्रियता के साथ काम करें कार्यकर्ता : गिलुआ
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि पार्टी के सैद्धांतिक विचारों को जनता तक ले जाने के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ काम करें. विपक्ष नकारात्मक राजनीतिक कर जनता को दिगभ्रमित करने का काम कर रही है. इसलिए यह आवश्यक है कि कार्यकर्ता सजग व सक्रिय होकर केंद्र व राज्य सरकार के उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाये.
विपक्ष का रवैया विध्वंसक रहा : सीपी सिंह
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सरकार आमलोगों के हित में विकास का एजेंडा तैयार कर काम कर रही है. विपक्ष आमलोगों में नकारात्मक सोच पैदा करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन राज्य की जनता विकास के साथ है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की राजनीति हमेशा विध्वंसक रही है. उन्होंने कहा कि गलत तरीके से धर्मांतरण पर पार्टी विरोध करेगी. इसे एजेंडा में पारित किया गया. उन्होंने कहा कि नीलांबर-पीतांबर की धरती से राज्य हित में कार्य योजना तैयार की गयी है.
उन्होंने कहा कि पलामू व गढ़वा को लेकर नियोजन नीति का मामला सरकार के संज्ञान में है. उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के बारे में कहा कि सरकार सुविधा बढ़ायेगी, तो टैक्स वहन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बजट तैयार किया जाता है, जिसके तहत विकास के साथ कर्मचारियों को वेतन भी मुहैया कराया जाता है. उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर लीज नवीकरण को लेकर सरकार ने सदन में मामला में रखा है. इस दिशा में जल्द निर्णय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें