29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा के परवेज को ओवरऑल खिताब

मेदिनीनगर : शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिस ड्यूटी मीट का समापन हुआ. समापन समारोह में पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक कांड के अनुसंधान में पुलिस पदाधिकारी हमेशा नयी बातों से अवगत होते हैं. इससे जहां जानकारी बढ़ती है वहीं अगले कांडों के निष्पादन में भी अपेक्षित मदद मिलती है. […]

मेदिनीनगर : शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिस ड्यूटी मीट का समापन हुआ. समापन समारोह में पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक कांड के अनुसंधान में पुलिस पदाधिकारी हमेशा नयी बातों से अवगत होते हैं. इससे जहां जानकारी बढ़ती है वहीं अगले कांडों के निष्पादन में भी अपेक्षित मदद मिलती है.
डीआइजी श्री शुक्ला ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि निर्दोष कभी फंसे नहीं और दोषी कोई बचे नहीं. इस तरह के लक्ष्य को लेकर काम करने की जरूरत है. ड्यूटी मीट के दौरान जो जानकारी मिली है उसे कार्यों में लाना चाहिए. वरीय अधिकारियों का यह नैतिक दायित्व बनता है कि वह अपने जूनियरों का मार्ग दर्शन करें इससे एक बेहतर परंपरा का निर्माण होता है. मौके पर पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने कहा कि आमलोगों के विश्वास पर आधारित पुलिसिंग करने की जरूरत है. अनुसंधान की सफलता आमलोगों के विश्वास के आधार पर ही मिलता है. पुलिस लाइन में चल रहे क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट में गढ़वा के पुलिस निरीक्षक मो परवेज आलम को ओवर आल चैंपियन का खिताब मिला.
दूसरे स्थान पर गढ़वा के ही असित कुमार सिंह रहे. मीट में फोरेंसिक साइंस, मेडिको लीगल गिफ्ट पैकिंग फार वेडिंग, क्राइम इंवेस्टिगेशन, फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफी, ऑब्जरवेशन टेस्ट, पुलिस पोर्ट्रेट व डॉग स्क्वायड की प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. मो. परवेज आलम, प्रमोद कुमार, असित कुमार सिंह, निरंजन कुमार,उत्तम कुमार यादव,जय कृष्ण सिंह, गोस्नर धान व मकुन राम को पुरस्कृत किया गया. वही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पलामू क्षेत्र की टीम की घोषणा भी की गयी. टीम में मो. परवेज आलम, आसिफ, निरंजन कुमार, घोषणा कुमार, विक्रम, प्रमोद कुमार, जय कुमार सिंह व गिरीश राम को शामिल किया गया. मौके पर डीएसपी प्रेमनाथ सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें