Advertisement
कोई बीमार हो जाये, तो इलाज के लिए कहीं ले जाना मुश्किल
हैदरनगर (पलामू) : गांव में जाने के लिए अच्छी सड़क नहीं है. नदी पर पुल नहीं बना जिसके कारण बरसात के दिनों में परेशानी होती है. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते. इस दौरान यदि कोई बीमार हो गया तो उसे इलाज के लिए ले जाने में भी मुश्किल होती है. न तो आंगनबाड़ी केंद्र है […]
हैदरनगर (पलामू) : गांव में जाने के लिए अच्छी सड़क नहीं है. नदी पर पुल नहीं बना जिसके कारण बरसात के दिनों में परेशानी होती है. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते. इस दौरान यदि कोई बीमार हो गया तो उसे इलाज के लिए ले जाने में भी मुश्किल होती है. न तो आंगनबाड़ी केंद्र है और न ही पेयजल एवं सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था. वादे तो खूब हुए लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं आता.
हैदरनगर प्रखंड के बुधुविगहा गांव के लोगों का यह दर्द है. गुरुवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपनी यह समस्या बतायी. कहा समस्या से जूझ रहे इस गांव की समस्या दूर हो, इसके लिए आज तक ईमानदारी के साथ पहल नहीं की गयी. हां इतना जरूर है कि पंचायती राज व्यवस्था प्रभावी होने के बाद गांव में कुछ काम हुए है. अन्यथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने तो इस गांव को उपेक्षित ही रखा था. यह गांव हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के अंतर्गत आता है. इसकी आबादी लगभग पांच सौ है. कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया कमलेश सिंह, हरिद्वार ठाकुर, उषा देवी, जनेश्वर राम, किरण देवी, मालती देवी, राजमानो देवी, कामेश्वर राम, प्रभात खबर की ओर से जफर हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement