Advertisement
शिक्षक ईमानदारी पूर्वक कार्य करें
पड़वा में पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन पड़वा/पलामू : पड़वा प्रखंड के बीडीओ सह सीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. शिक्षा के अभाव में अपने हक व अधिकार से लोग वंचित रह जा रहे हैं. शिक्षकों को चाहिए कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ […]
पड़वा में पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन
पड़वा/पलामू : पड़वा प्रखंड के बीडीओ सह सीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. शिक्षा के अभाव में अपने हक व अधिकार से लोग वंचित रह जा रहे हैं. शिक्षकों को चाहिए कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों को भी उनके हक व अधिकार के प्रति उन्हें जागरूक करें. बीडीओ श्री कुमार शुक्रवार को पड़वा मध्य विद्यालय में आयोजित पुस्तक वितरण समारोह में बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पड़वा पंचायत के मुखिया मेघनाथ मेहता उर्फ रामबालक ने की. संचालन रंजीत सिंह ने किया.
बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए सरकार कई तरह की गतिविधियां संचालित कर रही है. स्कूल में ही बच्चों को भोजन, पोशाक, पुस्तक नि:शुल्क दिया जा रहा है. सरकार का प्रयास है कि सभी वर्ग के बच्चों को समान शिक्षा मिले. ऐसे में शिक्षकों को भी अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए. विद्यालय में समय पर पढ़ाई शुरू हो और बच्चों को पूरे मनोयोग के साथ शिक्षा दें. ऐसा नहीं हो कि पढ़ाई के समय बच्चे खेल में मशगूल हैं और शिक्षक गप्प करने में .उन्होंने कहा कि शिक्षक भविष्य निर्माता है. बच्चों के भविष्य का निर्माण करें, खिलवाड़ नहीं. बच्चों को अपना बेटा-बेटी समझकर शिक्षा दें.
यदि इस तरह शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे तो निश्चित रूप से सरकारी विद्यालय का माहौल बदलेगा. बीइइओ लंबोदर महतो ने कहा कि विद्यालय चलें चलायें अभियान केवल नामांकन तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि विद्यालय में बच्चों का नियमित ठहराव होने तक जारी रहेगा. मौके पर उपप्रमुख चंद्रेश्वर मेहता उर्फ चन्नु,रणधीर सिंह, प्रधानाध्यापक बीरेंद्र तिवारी, उमेश सिंह, शशिरंजन मिश्रा, संजय मेहता, राजीव रंजन पांडेय, रघुवंश राम, गिरेंद्र मिश्रा, संजीव कुमार, ब्रजेश कुमार, अनूप कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement