सतबरवा (पलामू) : सतबरवा स्थित कोटेया पहाड़ी के लीजकरण के विरोध में ग्रामीण गोलबंद हो गये हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि किसी भी सूरत में पहाड़ी का लीज नहीं होने देंगे. चाहे इसके लिए उन्हें आंदोलन ही क्यों न करना पड़े. यह पहाड़ी पर्यावरण की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. साथ ही इस पहाड़ी से लोगों का काफी लगाव रहा है. लेकिन पहाड़ी के लीजकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस मामले को लेकर धावाडीह पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को मुखिया तारावती देवी की अध्यक्षता में प्रशासन के निर्देश पर ग्रामसभा की गयी. ग्रामसभा में लीजकरण का विरोध किया गया. उपस्थित लोगों ने कहा कि वह पहाड़ी की लीज नहीं होने देंगे.
मालूम हो कि इसी वर्ष जनवरी में ग्रामीणों ने पलामू उपायुक्त को आवेदन देकर पहाड़ी के लीजकरण का विरोध किया था. इसके बाद उपायुक्त के द्वारा बैठक कर लीजकरण मामले की समीक्षा करने का आदेश दिया गया था. पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को ग्रामसभा बुलायी गयी थी. ग्रामसभा में ग्रामीणों ने लीजकरण का विरोध जताते हुए पूरे मामले को उपायुक्त से अवगत कराने की बात कही. ग्रामसभा में प्रशासन की ओर से हल्का कर्मचारी गोपाल सिंह, अमीन रामनरेश पांडेय, पंचायत सेवक आदि शामिल थे. वहीं ग्रामसभा में उप प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव ,उप मुखिया उमेश यादव ,कुलदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, कामाख्या यादव, अशोक यादव, अरुण साहू, पचु उरांव, शेढू उरांव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.