हैदरनगर : हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र की आधी आबादी 11 हजार वोल्ट का तार टूटने की वजह से 16 दिन से अंधकार में है. समस्या यह है कि तार रेलवे ट्रैक के ठीक उपर टूट कर लटका है. रेलवे का हाइ वोल्टेज तार उसके ठीक नीचे है. हैदरनगर बिजली सब स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया था कि 18 अप्रैल को तार ठीक कर दिया जायेगा. अब वह बताते हैं कि जब तक रेल विभाग अनुमति नहीं देगा, तब तक तार जोड़ने का काम नहीं किया जा सकता है.
इस संबंध में स्थानीय बिजली मिस्त्री ने बताया कि अब हैदरनगर के आधे हिस्से को देवरीसब स्टेशन से जोड़ा जायेगा, जबकि इस क्षेत्र को हैदरनगर के चौकड़ी बिजली सब स्टेशन से बिजली मिलती है. देवरी से बिजली देने की बात पर प्रभावित उपभोक्ताओं ने हैदरनगर आये पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जब हैदरनगर में बिजली सब स्टेशन है, तो वह आठ किलो मीटर दूर के सब स्टेशन से क्यों जुड़ेगा. पूर्व मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक से बात करेंगे. एक सप्ताह देर ही सही हैदरनगर क्षेत्र का पूरा भाग को हैदरनगर सब स्टेशन से ही बिजली दिलायी जायेगी. पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हैदरनगर का कोई भाग देवरी में नहीं जुड़ेगा.
विभागीय अभियंताओं ने इस मामले में मनमानी की, तो वह इसके लिए जोरदार आंदोलन चलाने से भी परहेज नहीं करेंगे। पूर्व मंत्री श्री सिंह से मिलने वालों में हैदरनगर एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, मनान खां, राजु सिंह, विरेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, सिराज खां, जिलानी अंसारी, राजु खां, सज्जु खां, जितेंद्र सिंह,हीरा सिंह समेत कई लोग शामिल थे.