Advertisement
नहीं आये बीडीओ, बैठक स्थगित
पंचायत समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय के सभागार में होनी थी खरौंधी : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ, विभागीय अधिकारियों व प्रखंडकर्मियों के उपस्थित नहीं होने के कारण सोमवार को पंचायत समिति की बैठक नहीं हो सकी़ इससे पंचायत समिति सदस्यों में रोष व्याप्त है़ पंचायत समिति सदस्यों ने चेतावनी दिया है कि तीन दिन के […]
पंचायत समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय के सभागार में होनी थी
खरौंधी : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ, विभागीय अधिकारियों व प्रखंडकर्मियों के उपस्थित नहीं होने के कारण सोमवार को पंचायत समिति की बैठक नहीं हो सकी़ इससे पंचायत समिति सदस्यों में रोष व्याप्त है़ पंचायत समिति सदस्यों ने चेतावनी दिया है कि तीन दिन के अंदर इस संबंध में कार्रवाई नहीं हुई, तो पंचायत समिति सदस्य प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ देंगे.
समाचार के अनुसार सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय के सभागार में होनी थी़ प्रमुख धर्मराज पासवान,उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी सहित छह पंचायत समिति सदस्य बैठक में शामिल होने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे़ इस बैठक में शामिल होने के लिए तीन प्रखंडकर्मी उपस्थित थे़ वहीं बीडीओ व अन्य पदाधिकारी गायब थे़ इससे आक्रोशित पंचायत समिति के सदस्यों ने बैठक कर बीडीओ राजेश कुमार डुंगडुंग सहित विभागीय अधिकारी व प्रखंडकर्मियो पर कार्रवाई के लिए उपायुक्त व उप विकास आयुक्त से मिल कर कार्रवाई कराने की मांग करने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement