मेदिनीनगर : मंत्री सह कांग्रेस विधायक दल के उप नेता केएन त्रिपाठी ने कहा कि झारखंड में राजद से गंठबंधन पर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. यद्यपि राजद से बातचीत चल रही है, लेकिन इसपर अंतिम फैसला होना अभी बाकी है. मंत्री श्री त्रिपाठी सोमवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. मालूम हो कि सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पलामू प्रभारी हरिनारायण प्रसाद मेदिनीनगर आये थे. इसी दौरान प्रभारी श्री प्रसाद को प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों ने घेरा.
पूछा कि जब पलामू में गंठबंधन के तहत यह सीट राजद को चली गयी है, तो फिर चुनाव के पूर्व संगठन की स्थिति और पदयात्रा का मतलब क्या? इस सवाल पर श्री प्रसाद कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहे थे, उन्हें सवालों में उलझता देख मंत्री श्री त्रिपाठी ने हस्तक्षेप किया और गंठबंधन पर स्थिति स्पष्ट की. उसके बाद श्री प्रसाद को राहत मिली. इसके पूर्व कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी के साथ गंठबंधन धर्म का पालन करेगी. इसी को लेकर पलामू में सोमवार से पदयात्रा शुरू हुई है. वहीं मंत्री श्री त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि अभी पलामू संसदीय सीट से राजद ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है, वह गंठबंधन के प्रत्याशी हैं या नहीं, इसका फैसला एक-दो दिन में हो जायेगा. मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला,अजय तिवारी,बिटू पाठक सहित कई लोग मौजूद थे.