Advertisement
सामूहिक प्रयास से ही सफल होगा अभियान : विपुल
तारे जमीं पर कार्यक्रम का मकसद बच्चों में पुलिस का भय दूर करना बेतला : पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. सामूहिक प्रयास से ही अभियान सफल होगा. तारे जमीं पर कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस मासूमों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहती […]
तारे जमीं पर कार्यक्रम का मकसद बच्चों में पुलिस का भय दूर करना
बेतला : पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. सामूहिक प्रयास से ही अभियान सफल होगा. तारे जमीं पर कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस मासूमों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहती है. उग्रवाद प्रभावित इलाकों में बच्चों को जरूरी चीजें भी नहीं मिल पा रही है. सेवा भावना को विकसित कर लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए पहल की जा रही है. शुरूआती दौर में यह निर्णय लिया गया था कि पलामू रेंज के चार स्थानों पर सामग्री लिये जायेंगे. लेकिन जिस तरह लोग इस अभियान से जुड़ रहे है, यह निर्णय लिया गया है कि लोग अपने निकटवर्ती थाने में जाकर भी सामग्री जमा कर सकते है और पावती रसीद प्राप्त कर सकते है.
कहा कि कार्यक्रम के दो मकसद हैं. बच्चों के मन में पुलिस के खौफ को दूर करना और पुलिस को रौल मॉडल माना जा सक इसका प्रयास कराना. बड़ा होकर पुलिस बनने की जज्बा बचपन से ही पैदा हो. तारे जमीं कार्यक्रम सफल हो इसके लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है. नक्सली अभियान पर उन्होंने कहा कि पलामू स इलाके में शांति का वातावरण कायम करने के लिए पुलिस सक्रिय है. मौके पर एसपी धनंजय सिंह, जगुवार एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, सीओ रमेश कुमार पांडेय, थाना प्रभारी रतन सिंह व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement