मेदिनीनगर : युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के बारी गांव पहुंचे और लोगों के समस्याओं से अवगत हुए. इस क्रम में श्री नामधारी ने अपने पुराने कार्यकर्ता राजू सिंह व करन कुमार से मिले व उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली. हाल में ही करण कुमार रांची में डॉ केके सिन्हा से इलाज करा कर लौटे हैं. श्री नामधारी ने बारी गांव के हरिजन टोला व अन्य जगहों पर भ्रमण किया और लोगों की समस्याओं से रू-ब रू हुए. श्री नामधारी ने कहा कि कुछ लोग राजनीति को व्यवसाय समझ रहे हैं.
चुनाव चाहे मुखिया का हो या सांसद का. वैसे प्रवृत्ति के लोग जो राजनीति को व्यवसाय समझते हैं, वे लोग चुनाव में काफी धन खर्च करते हैं. राजनीति को लोगों ने पूंजी निवेश का एक साधन समझ लिया है. राजनीति में सेवा भाव रखते हुए वह कार्य कर रहे हैं. मौके पर निर्मल सिंह, विदेशी राम, उदेश्वर राम, गनौरी राम, अनिल राम, सुदेश्वर सिंह, महेश्वर सिंह, विजय शर्मा, जीमल खान, लाडले खान, इरफान खान सहित अन्य लोग मौजूद थे.