Advertisement
स्वच्छता के लिए जन जागरण जरूरी: नामधारी
चमकता चैनपुर अभियान के तहत चला विशेष जागरूकता कार्यक्रम चैनपुर. पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने स्वच्छता के लिए जन जागरण को जरूरी बताया है. कोई भी अभियान तभी सफल होता है, जब आम जन उसमें अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हैं. श्री नामधारी के नेतृत्व में चमकता चैनपुर अभियान शुरू किया गया है. इस […]
चमकता चैनपुर अभियान के तहत चला विशेष जागरूकता कार्यक्रम
चैनपुर. पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने स्वच्छता के लिए जन जागरण को जरूरी बताया है. कोई भी अभियान तभी सफल होता है, जब आम जन उसमें अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हैं. श्री नामधारी के नेतृत्व में चमकता चैनपुर अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत प्रत्येक शुक्रवार को विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है. चमकता चैनपुर अभियान पलामू वरिष्ठ नागरिक समिति ने शुरू की है. चमकता चैनपुर अभियान के तहत श्री नामधारी ने शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्य व श्री सदगुरु प्रताप हरि उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ चैनपुर का संघन भ्रमण किया. इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. सभा में श्री नामधारी ने कहा कि स्वच्छता के महत्व को समझना जरूरी है.
यदि स्वच्छता के महत्व को नहीं समझेंगे, तो समाज में सकारात्मक बदलाव नहीं होगा. आने वाले दिनों में चैनपुर की स्वच्छता के मामले में एक अलग पहचान होगी और यह इलाका चमकता हुआ कहलायेगा. इस अभियान में श्रीसदगुरु प्रताप हरि उच्च विद्यालय के प्राचार्य मोबीनुद्दीन कुरैशी, वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सोनी, धीरेंद्र कुमार, रामचन्द्र दास, शंभु राम चंद्रवंशी, गौरी शंकर प्रसाद चंद्रवंशी, लक्ष्मी प्रसाद, जगदीश सिंह, अशोक कुमार सिन्हा, चमरू विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement