18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामजी की निकली सवारी, रामजी…

मेदिनीनगर : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि की शोभायात्रा मंगलवार की देर रात निकाली गयी. पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा संघों एवं रामभक्तों ने महावीरी झंडे एवं आकर्षक झांकी के साथ अष्टमी की शोभायात्रा निकाली. डंका-तरसा व बाजेगाजे के साथ निकली शोभायात्रा में रामभक्त […]

मेदिनीनगर : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि की शोभायात्रा मंगलवार की देर रात निकाली गयी. पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा संघों एवं रामभक्तों ने महावीरी झंडे एवं आकर्षक झांकी के साथ अष्टमी की शोभायात्रा निकाली. डंका-तरसा व बाजेगाजे के साथ निकली शोभायात्रा में रामभक्त प्रभू श्रीराम का जयघोष कर रहे थे.
वहीं कई पूजा संघों द्वारा बाहर से गायन मंडली बुलायी गयी थी. गायन मंडली के सदस्यों ने शोभायात्रा में भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पर गोल लगाकर पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाये गये. प्रभू श्रीराम के जयघोष एवं भक्तिगीतों से वातावरण गूंज रहा था. शोभायात्रा को शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस सक्रिय दिखी.मेदिनीनगर में श्रीमहावीर नवयुवक दल जेनरल के नेतृत्व में अष्टमी की शोभायात्रा निकाली गयी.
कोयल नदी के शिवाला घाट स्थित मंदिर परिसर से जेनरल का रथ निकला. शोभायात्रा में शामिल 50 से अधिक पूजा संघ आकर्षक झांकी व पांच सौ से अधिक महावीरी झंडे के साथ शामिल हुए. शोभायात्रा निर्धारित मार्ग शिवाला रोड, माली मुहल्ला, लालकोठा, मुस्लिम नगर, तेली पट्टी, लालकोठा, कन्नीराम चौक, सतारसेठ चौक, विष्णुमंदिर रोड, महावीर मंदिर, जैनमंदिर रोड, पंचमुहान, थाना रोड होते हुए बुधवार की दोपहर करीब दो बजेछहमुहान पहुंचा.
थाना परिसर में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के पदधारियों ने शोभायात्रा में शामिल श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के पदधारियों का स्वागत किया. शोभायात्रा के दौरान कई जगहों पर विभिन्न संगठनों द्वारा स्टॉल लगाकर चना, गुड़, शर्बत, हलुआ, पूड़ी, बुंदिया, सब्जी, खीरा, ठंडा पानी का वितरण किया गया.
नई संस्कृति सोसाइटी ने प्राथमिक उपचार का स्टॉल लगाया. रामनवमी की शोभायात्रा देखने के लिए पलामू के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में महिला-पुरुष मेदिनीनगर आये थे. छहमुहान, थाना रोड, लाल कोठा रोड, बाजार क्षेत्र में मेला जैसा दृश्य उभर गया था. छहमुहान पर खेल का प्रदर्शन करने के बाद विभिन्न मुहल्लों से आये पूजा संघ अपनी झांकी व महावीरी झंडा लेकर जिला स्कूल चौक, सेवा सदन होते हुए कोयल नदी के शिवाला घाट पहुंचे.
कोयल नदी में शाहपुर जेनरल के नेतृत्व में विभिन्न गांवों से आये महावीरी झंडे के साथ मेदिनीनगर की शोभायात्रा का मिलन हुआ. खेल प्रदर्शन के बाद अष्टमी की शोभायात्रा का समापन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें