Advertisement
छात्रों का कैंपस से दूर होना चिंता का विषय
मेदिनीनगर. शुक्रवार को योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में छात्र संघ का कार्यालय खुला. मुख्य अतिथि प्रोफेसर केके मिश्रा ने इस कार्यालय का उदघाटन किया. कॉलेज के प्रशाल में समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि प्रोफेसर मिश्रा ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. कॉलेजों में शिक्षकों का अभाव तो है ही, विद्यार्थी भी […]
मेदिनीनगर. शुक्रवार को योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में छात्र संघ का कार्यालय खुला. मुख्य अतिथि प्रोफेसर केके मिश्रा ने इस कार्यालय का उदघाटन किया. कॉलेज के प्रशाल में समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि प्रोफेसर मिश्रा ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है.
कॉलेजों में शिक्षकों का अभाव तो है ही, विद्यार्थी भी कैंपस से दूर होते जा रहे हैं.
इस कारण कॉलेज में पठन पाठन सही तरीके से नहीं हो रहा है. जितनी संख्या में कॉलेज में नामांकन होता है, उसके अनुरूप विद्यार्थी पढ़ाई के लिए कॉलेज नहीं पहुंचते. स्थिति यह हो गयी है कि अब कॉलेज सिर्फ नामांकन व परीक्षा फार्म भरने का केंद्र बन गया है. विद्यार्थी कॉलेज में नामांकन कराने के बाद पूर्ण रूप से कोचिंग सेंटर पर निर्भर हो जाते हैं. कॉलेज की पढ़ाई से उनका मतलब नहीं रहता है. उन्होंने कहा कि यह भयावह स्थिति है. इसमें सुधार हो और विद्यार्थी कॉलेज कैंपस की ओर लौटे, इसके लिए सार्थक पहल होनी चाहिए. अभिभावकों के साथ-साथ छात्र संघ व शिक्षकों को भी इस दिशा में ठोस पहल करने की जरूरत है. कॉलेज से दूर रहकर विद्यार्थियों को कुछ भी हासिल नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा कि सभी लोग जब मिल कर प्रयास करेंगे, तो निश्चित रूप से कॉलेज में रौनक लौटेगी और पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से संचालित होगा. समारोह में डॉ केसी झा, डॉ नथुनी पांडेय, डॉ. सुधांशु तिवारी, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन देव पांडेय, श्याम बाबू आदि ने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही छात्र संघ की कॉलेज अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी ने कहा कि कॉलेज में पढ़ाई का बेहतर माहौल तैयार हो और छात्राओं को कॉलेज कैंपस से जोड़ा जाये, इसके लिए छात्र संघ सक्रियता के साथ काम करेगी. इस कार्य में छात्र संघ के प्रतिनिधियों के अलावा कॉलेज के शिक्षकों व छात्र संगठनों के सक्रिय सहयोग की जरूरत है. सबकी सहभागिता से ही यह कार्य पूरा होगा. मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रिंस पांडेय, दुर्गेश कुमार, विनीत पांडेय, स्नेहलता, स्नेहा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement