Advertisement
शिक्षा के विकास में समुदाय का अमूल्य योगदान : आयुक्त
जिला स्कूल के प्रशाल में प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल के आयुक्त राजीव अरुण एक्का ने कहा कि शिक्षा के विकास में समुदाय का अमूल्य योगदान है. कम पढ़े लिखे समुदाय में शिक्षकों की भूमिका और बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के प्रति अपनी दायित्व को समझेगें, तो […]
जिला स्कूल के प्रशाल में प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल के आयुक्त राजीव अरुण एक्का ने कहा कि शिक्षा के विकास में समुदाय का अमूल्य योगदान है. कम पढ़े लिखे समुदाय में शिक्षकों की भूमिका और बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के प्रति अपनी दायित्व को समझेगें, तो स्वयं गौरवान्वित होंगे. आयुक्त श्री एक्का जिला स्कूल में आयोजित शिक्षा में समुदाय की भूमिका विषय पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इसकी अध्यक्षता पलामू प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक रामयतन राम ने की. संचालन शिक्षक नेता परशुराम तिवारी ने किया.
आयुक्त श्री एक्का ने कहा कि शिक्षा का विकास के लिए आमलोगों में जागरूकता पैदा करना होगा. शिक्षक विद्यालय में बच्चों को शांति तरीके व सहनशीलता के साथ शिक्षण का कार्य करें. आरडीडीइ रामयतन राम ने कहा कि समुदाय को जोड़ कर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह तभी सार्थक होगा, जब सभी लोग ईमानदारी पूवर्क जवाबदेही को निभायेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों पर समाज की बहुत बड़ी जबावदेही है, लेकिन इसके लिए समुदाय को भी सहयोग करनेे की जरूरत है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि समुदाय ही वह कड़ी है, जो शिक्षक व बच्चों को जोड़ने का काम किया है.
मौके पर पलामू डीएसइ अरविंद कुमार, गढवा डीएसइ वृजमोहन प्रसाद, लातेहार डीएसइ मसुदी टुडू, सत्यनारायण तिवारी, चंद्रबलि चौबे, सुरेंद्र पांडेय, हरविंश प्रभात, माध्यमिक शिक्षक संघ के सुरेंद्र पांडेय, सतीश दुबे, प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव जितेंद्र दुबे, प्रमंडल के सभी बीइइओ आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement