Advertisement
लेस्लीगंज मालखाने में लगी आग, चार वाहन जले
लेस्लीगंज : लेस्लीगंज थाना के मालखाना में बुधवार के दोपहर में आग लग गयी. घटना के वक्त थाना प्रभारी शिवनारायण कामत लेस्लीगंज में नहीं थे. वह मेदिनीनगर में आहूत बैठक में भाग लेने गये थे. बताया गया कि दोपहर में करीब डेढ़ बजे अचानक पास के एक दुकानदार ने आग की लपटें उठती दिखी. उसके […]
लेस्लीगंज : लेस्लीगंज थाना के मालखाना में बुधवार के दोपहर में आग लग गयी. घटना के वक्त थाना प्रभारी शिवनारायण कामत लेस्लीगंज में नहीं थे. वह मेदिनीनगर में आहूत बैठक में भाग लेने गये थे.
बताया गया कि दोपहर में करीब डेढ़ बजे अचानक पास के एक दुकानदार ने आग की लपटें उठती दिखी. उसके बाद उसने शोर मचाया. उसके बाद स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने से थाना परिसर में जब्त कर रहे वाहन जल गये और कई समान का भी नुकसान हुआ है. आग लगने से एक स्कार्पियो, दो जीप व एक टेंपो जल गयी है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.
पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ ने बताया कि आग कैसे लगी यह तो जांच का विषय है. इस पहलु पर जांच की जायेगी. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. थाना प्रभारी श्री कामत ने कहा कि सूचना मिलने के बाद वह थाना में पहुंचे तब तक पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पा लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement