25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामुदायिक भवन को किराये पर देने की तैयारी

बना था आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आयोजन के लिए रियायत दर पर देने के लिए. मेदिनीनगर : सहजता के साथ किसी भी आयोजन के लिए लोगों को स्थान उपलब्ध हो. इसके लिए मेदिनीनगर नगर पर्षद द्वारा आइएचएसडीपी के तहत सामुदायिक भवन एवं लवली हुड सेंटर का निर्माण हुआ था. भवन का निर्माण वित्त […]

बना था आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आयोजन के लिए रियायत दर पर देने के लिए.
मेदिनीनगर : सहजता के साथ किसी भी आयोजन के लिए लोगों को स्थान उपलब्ध हो. इसके लिए मेदिनीनगर नगर पर्षद द्वारा आइएचएसडीपी के तहत सामुदायिक भवन एवं लवली हुड सेंटर का निर्माण हुआ था. भवन का निर्माण वित्त वर्ष-2012-13 में हुआ था. बताया गया था कि इस भवन के निर्माण का उद्देश्य यह है कि शहर के स्लम एरिया में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर व मध्यम वर्ग के लोगों को जरूरत के अनुसार रियायत दर पर उन्हें यह भवन किसी आयोजन के लिए सहजता के साथ उपलब्ध कराया जा सके. विभाग का यह मानना था कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को शादी तथा अन्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए जगह मिलने में परेशानी होती है.लोगों को इस परेशानी से मुक्ति मिले, इसके लिए शहर के तीन वार्डों में भवन का निर्माण हुआ था. निर्माण के बाद इसका लाभ भी लोगों को मिला.
लेकिन अब लोगों की सुविधा के लिए बने इस भवन का व्यावसायिक उपयोग करने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि बुधवार को मेदिनीनगर नगर पर्षद के बोर्ड की बैठक होनी है. बैठक में जिन एजेंडों पर चर्चा होनी है उसकी सूची तैयार कर ली गयी है. जो एजेंडा तय किया गया है, उसके मुताबिक इन भवनों को किराया पर देने पर भी चर्चा होगी. यदि सहमति बनी, तो यह भवन किसी कंपनी या संस्था को किराया पर दे दिया जायेगा. यदि ऐसा हुआ, तो तब यह भवन गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को उपलब्ध नहीं हो पायेगा.
तब तो लाभ से वंचित रह जायेंगे जरूरतमंद
आइएचएसडीपी (इंट्रीग्रेटेड हाऊसिंग स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम ) के तहत जो कार्य हुआ, उसमें केंद्र सरकार का पैसा लगा है. प्रत्येक भवन के निर्माण में करीब 50 लाख से अधिक खर्च हुआ है.
इसका उद्देश्य स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को आवासीय सुविधा के साथ-साथ उन्हें नागरीय सुविधा भी उपलब्ध कराना है. इसके तहत मेदिनीनगर नगर पर्षद को केंद्र सरकार ने वर्ष-2009 में राशि उपलब्ध करायी थी. इस राशि से गरीबों का आवास बनाना था. साथ ही उनके जरूरत के लिए सामुदायिक भवन और लवली हुड सेंटर का निर्माण करना था. केंद्र की इस राशि सामुदायिक भवन व लवली हुड सेंटर तो बना, लेकिन अब नगर पर्षद जो निर्णय लेना चाह रही है यदि उसके अनुरूप काम हुआ, तो संभव है कि जिस उद्देश्य से भवन बना विपरीत निर्णय हो. ऐसे में सवाल यह है कि आखिर इस मामले में आगे होगा क्या. यह बैठक के बाद ही पता चलेगा.
कहां- कहां है भवन
शहर के वार्ड 26 पंपू कल के निकट व नयी मुहल्ला स्थित आनंदमार्ग स्कूल के पास लवली हुड सेंटर व सामुदायिक भवन बना है. जबकि वार्ड नंबर 16 में आबादगंज की सिंचाई कॉलोनी में सामुदायिक भवन बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें