Advertisement
जरूरतमंदों की बनायें सूची
मनातू एक्शन प्लान को लेकर डीसी ने की बैठक प्रखंड के पांच पंचायत के 58 गांवों को शामिल किया गया है मेदिनीनगर : मंगलवार को पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने मनातू एक्शन प्लान को लेकर बैठक की. बताया गया कि मनातू एक्शन प्लान के तहत प्रखंड के पांच पंचायत के 58 गांवों को शामिल […]
मनातू एक्शन प्लान को लेकर डीसी ने की बैठक
प्रखंड के पांच पंचायत के 58 गांवों को शामिल किया गया है
मेदिनीनगर : मंगलवार को पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने मनातू एक्शन प्लान को लेकर बैठक की. बताया गया कि मनातू एक्शन प्लान के तहत प्रखंड के पांच पंचायत के 58 गांवों को शामिल किया गया है.
13 फोकस एरिया कार्यक्रम के तहत इन इलाकों में विकास के कार्य कराये जाने है. इसे लेकर उन इलाके जो एक्शन प्लान के परीधि में आते हैं, उन इलाकों का सर्वे कर कार्य योजना तैयार कर सभी विभागों को कार्य करने को कहा गया था. जो निर्देश दिये गये थे, उस आलोक में क्या कार्य हुए इसकी समीक्षा को लेकर डीसी श्री कुमार ने बैठक आहूत की थी.
बैठक में डीसी श्री कुमार ने कहा कि सर्वे कराने के पीछे उद्देश्य यही है कि विभागों को यह जानकारी हो, जो इलाके एक्शन प्लान के अंतर्गत आते हैं, उनमें जो जरूरतमंद है वह किस योजना के लाभ पाने के पात्र है. उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार सरकारी योजना का लाभ दिया जायेगा. बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गयी कि जो भी सरकारी योजना है, उसके बारे में आम जनों को जानकारी मिले. इसके लिए प्रखंड कार्यालय में भी विभिन्न विभागों के कार्यों की सूचना दी जाये, ताकि वहां आने वाले लोगों को इसकी जानकारी मिल सके. क्योंकि यह देखा जा रहा है कि जो सूचना दी जा रही है, उसके बाद वैसे लाभुक ही विभाग के पास आवेदन दे रहे हैं, जो पूर्व में योजना का लाभ ले चुके हैं.
इसलिए जागरूकता के लिए प्रखंड कार्यालय के माध्यम से भी लोगों को सूचना दी जायेगी. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि जो सर्वे के आधार पर ही लक्ष्य तय किया जायेगा, उसके अनुरूप योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिया जायेगा.
बैठक में बताया गया कि मनातू एक्शन प्लान के कार्यों के समीक्षा के लिए राज्य के मुख्य सचिव राजबला वर्मा और डीजीपी डीके पांडेय का दौरा प्रस्तावित है. बैठक में उपायुक्त ने आधारभूत संरचना के विकास के लिए भी जो जरूरतें है उसकी भी सूची मांगी है, ताकि जरूरत के अनुसार निर्माण कार्य कराया जा सके. बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement