15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइ जोन इलाके में टैंकर से की जायेगी जलापूर्ति

मेदिनीनगर. गरमी के मौसम में जल संकट की वजह से आमजनों को परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल शुरू कर दी गयी है. पलामू उपायुक्त अमीत कुमार की अध्यक्षता में इसे लेकर बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि वैसे इलाके जो ड्राइजोन के रूप में चिह्नित है, उन इलाकों में टैंकर […]

मेदिनीनगर. गरमी के मौसम में जल संकट की वजह से आमजनों को परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल शुरू कर दी गयी है. पलामू उपायुक्त अमीत कुमार की अध्यक्षता में इसे लेकर बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि वैसे इलाके जो ड्राइजोन के रूप में चिह्नित है, उन इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति करने की कार्य योजना तैयार की गयी है.

टैंकर से जलापूर्ति आपदा प्रबंधन मद से की जायेगी. बताया गया कि 15 मार्च से प्रखंडों में भी आवश्यकतानुसार टैंकर से जलापूर्ति की जायेगी. बैठक में यह बात उभरकर सामने आया कि फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्र चुकरू में जलापूर्ति योजना बंद है. विभाग ने यह सफाई दी गयी की मोटर जल जाने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. इस पर उपायुक्त श्री कुमार ने इसे ठीक कर जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है. बैठक में बारालोटा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भी मामला सामने आया. इस मामले को लेकर विभाग ने यह बताया कि इस योजना के तहत विभाग ने 78 किमी पाइप लाइन बिछाये जाने का प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन 58 किमी ही पाइप लाईन उपलब्ध कराया गया है, जिसके कारण परेशानी हो रही है. बैठक में डीसी श्री कुमार ने कहा कि जिला कल्याण पदाधिकारी आदिम जनजाति बहुल्य इलाकों की रिपोर्ट लें. वहां जाकर देखे की पानी की कोई किल्लत तो नहीं है. यदि किल्लत है, तो उसे दूर करने के उपाय है. इस मामले में सक्रियता के साथ कार्य हो. बैठक में नावाबाजार प्रखंड के तुकबेरा, तुलबुला, लेस्लीगंज प्रखंड के कुंदरी,उटॉरी रोड प्रखंड में गरदा, पांकी प्रखंड में उरांव जनजाति बहूल वोरवाही गांव, भुखन बांध, लेस्लीगंज में कोटखास पंचायत तथा रेड़मा उतरी, चियांकी, छीछानी टोला, सुआ, पोलपोल, लहलहे आदि क्षेत्रों में पेयजल समस्या पर भी चर्चा की गयी. बैठक में पूरे पलामू जिला में चालू ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति योजना की सूची तथा मरम्मत योग्य पाइप लाइन की सूची उपलब्ध करायी गयी. बताया गया कि 14 वित्त की राशि से साधारण मरम्मत वाले चापाकल को प्रखंड जलापूर्ति व स्वच्छता समिति के माध्यम से कराया जा सकता है.

बैठक में विधायक राधाकृष्ण किशोर पेयजल संकट के समाधान के लिए तात्कालिक व दीर्घकालिक रणनीति बनाये जाने पर जोर दिया. विधायक कुशवाहा शिवपुजन मेहता ने निकट भविष्य में हुसैनाबाद क्षेत्र में संचालित जलापूर्ति योजना से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग उठायी. बैठक में बताया गया कि नये चापानल लगाने पर रोक है. विभाग ने वैसे चापानल जो पूर्व से लगे हैं और उनकी मरम्मत की जरूरत है, तो इसके लिए जल्द ही कार्य शुरू होगा.

उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कार्यालय में शिकायत पंजी रखेें. जिला परिषद् अध्यक्ष प्रभा देवी, उपाध्यक्ष संजय सिंह, उप विकास आयुक्त रविशंकर वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी राय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी देवेंद्र नाथ भादुड़ी, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, कार्यपालक अभियंता जिला जल व स्वच्छता मिशन, सहायक अभियंता प्रखंडों के कनीय अभियंता तथा जिला समन्वयक कृष्णा गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें