वर्ष 2011 में 99 करोड़ की लागत से पड़वा मोड़ से मुड़ीसेमर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 75 का कार्य शुरू किया गया था
Advertisement
संवेदक तय करते हैं काम पूरा करने की मियाद
वर्ष 2011 में 99 करोड़ की लागत से पड़वा मोड़ से मुड़ीसेमर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 75 का कार्य शुरू किया गया था गढ़वा : 99 करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2011 में 79 किमी लंबी गढ़वा -मुड़ीसेमर राष्ट्रीय राजमार्ग -75(एनएच-75) का निर्माण कार्य शुरू किया गया था़ इसे पूरा करने के लिए महाराष्ट्र के […]
गढ़वा : 99 करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2011 में 79 किमी लंबी गढ़वा -मुड़ीसेमर राष्ट्रीय राजमार्ग -75(एनएच-75) का निर्माण कार्य शुरू किया गया था़ इसे पूरा करने के लिए महाराष्ट्र के पाटिल कंस्ट्रक्शन को जिम्मेवारी देते हुए दो वर्ष में इसे पूरा करने को लेकर एकरारनामा किया गया था़ काम मिलते ही पाटिल कंस्ट्रक्शन ने रेवड़ियों की तरह पुल-पुलिया को पेटी पर ऐसे -ऐसे लोगों के बीच बांट दिया गया, जिन्हें पुल-पुलिया बनाने का कोई तर्जुबा नहीं था़ काम बंटते ही 100 से अधिक पुल-पुलिया को काट कर छोड़ दिया गया़
इनमें से छह साल बाद अब भी दो नहीं बन पाये है़ं संवेदक द्वारा काटे गये पुल-पुलिया में दुघर्टनाग्रस्त होकर 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और 1000 से अधिक लोग घायल हो गये़ इस दौरान संवेदक प्राक्कलन पुनरीक्षण को लेकर काम को बंद कर दिया और तत्कालीन सरकार की गोद में जा बैठा़
आंदोलन हुए, सड़क जाम हुआ. लेकिन संवेदक की सेहत पर कोई असर नहीं हुआ़ इस दौरान पांच साल बीत गये और लगातार काम को बंद कराकर संवेदक ने कई बार प्राक्कलन पुनरीक्षण कराते हुए 18 करोड़ रुपये बढ़वायी और वर्तमान में इस सड़क की प्राक्कलित राशि 117 करोड़ रुपये हो गयी़ लेकिन अब तक इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है़ सरकार के चहेते पाटिल कंस्ट्रक्शन राज्य में बननेवाली सरकारों से वरदहस्त प्राप्त होती रही और पाटिल कंस्ट्रक्शन यह दिखा दिया कि काम पूरी करने की मियाद सरकार नहीं वह तय करेगा और हुआ भी यही़ 24 महीने में बननेवाली सड़क 144 महीने में भी नहीं बन पायी़
मुंडा व सोरेन कुछ नहीं कर पाये : उक्त सड़क निर्माण कार्य के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गढ़वा पहुंचे और उनसे इस सड़क के पूरा हो जाने की बाते पूछी जाती रही. लेकिन दोनों नेताओं ने जनता को सिर्फ आश्वासन देते रहे़ इस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, तो तीन बार सड़क यात्रा के तहत गढ़वा पहुंचे, लेकिन हर बार ठेकेदार के सुर में सुर मिलाते देखे गये़
मार्च तक काम पूरा हो जायेगा : इइ : राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार ने पूछे जाने पर कहा कि अब मात्र पांच किमी सड़क और दो पुलिया का निर्माण कार्य बाकी रह गया है़ मार्च तक काम पूरा हो जाने की उम्मीद है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement