जिला स्कूल में डीएसइ ने जनसंवाद के 119 मामले की समीक्षा की
Advertisement
संयोजिका को पद से हटाने का निर्देश
जिला स्कूल में डीएसइ ने जनसंवाद के 119 मामले की समीक्षा की छतरपुर, हुसैनाबाद में 28, पांकी में 18 व तरहसी में 17 मामला लंबित 24 घंटे में रिपोर्ट नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश मेदिनीनगर : पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षा विभाग में जनसंवाद के लंबित मामले को लेकर पलामू डीएसइ […]
छतरपुर, हुसैनाबाद में 28, पांकी में 18 व तरहसी में 17 मामला लंबित
24 घंटे में रिपोर्ट नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश
मेदिनीनगर : पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षा विभाग में जनसंवाद के लंबित मामले को लेकर पलामू डीएसइ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में जिला स्कूल के प्रशाल में बैठक हुई. समीक्षा में पाया गया कि सबसे अधिक जन संवाद का छतरपुर, हुसैनाबाद में 28 मामला लंबित है. डीएसइ श्री कुमार ने विभिन्न प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी, बीआरपी को जनसंवाद के मामले को निबटारा करने के लिए प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से मामला को लटका कर रखा गया है.
डीएसइ ने पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर जन संवाद के सभी मामले का निबटारा कर हाल में कर लेना है. जिन प्रखंडों द्वारा रिपोर्ट नहीं दिया गया, उस प्रखंड के बीइइओ के खिलाफ मुख्यमंत्री जनसंवाद कोषांग में मामला दर्ज कराया जायेगा. डीएसइ ने समीक्षा के दौरान पाया कि पाटन के सुठा पंचायत के पंसस मध्य विद्यालय में संयोजिका पद पर कार्यरत है. डीएसइ ने बीइइओ को निर्देश दिया कि तत्काल संयोजिका पद से हटाया जाये.
डीएसइ श्री कुमार ने बताया कि समीक्षा में पाया कि छतरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर प्रखंडों में मीनू के अनुसार मध्याहन भोजन, शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं आते, विद्यालय से गायब रहने व छतरपुर, हुसैनाबाद व नौडीहा बाजार में विद्यालय में अतिरिक्त भवन के लिए राशि का गबन करने का मामला जन संवाद के माध्यम से आया है.
उन्होंने कहा कि बीइइओ रामनाथ श्रमिक को स्पष्ट निर्देश दिया गया है. डीएसइ श्री कुमार ने कहा कि सभी बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी, बीआरपी को निर्देश दिया गया है कि यू-डायस प्रपत्र 20 फरवरी सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में जमा करें, नही तो विलंब करने पर रांची में जमा करना होगा. उन्होंने कहा कि दो प्रखंड से शिशु पंजी जमा किया है.
अन्य प्रखंडों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण जिले के विद्यालयों का बजट नहीं भेजा गया है. मौके पर बीइइओ जग्रनाथ सिंह, लंबोदर महतो, अरविंदा कुमारी, लल्लू राम,बाबूलाल मुरमू, सुनेश्वर चौधरी, बीपीओ राजीव रंजन सिंह, अनु सिंह, सुरेंद्र कुमार हिमांशू, मनी पांडेय, डीएसइ कार्यालय के जनसंवाद प्रभारी राहुल कुमार, एसएसके प्रभारी मुकेश सिन्हा, चिन्ना सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement