Advertisement
पीड़ित महिला को मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 हजार मिले
मेदिनीनगर : छतरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव की रीता देवी को मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी है. रीता का इलाज रिम्स में चल रहा है. रिम्स जाकर विधायक सह सतारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने चेक दिया. मालूम हो कि नौडीहा गांव के कमलेश भुईयां […]
मेदिनीनगर : छतरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव की रीता देवी को मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी है. रीता का इलाज रिम्स में चल रहा है. रिम्स जाकर विधायक सह सतारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने चेक दिया. मालूम हो कि नौडीहा गांव के कमलेश भुईयां की पत्नी रीता देवी 12 जनवरी को खाना बनाने के क्रम में झुलस गयी थी. उसका इलाज गांव के ही एक झोला छाप डॉक्टर सुरेंद्र पासवान ने किया था. पीड़िता का आरोप है कि इलाज के दौरान उसका किडनी निकाल ली गयी.
इस मामले को प्रभात खबर ने प्रकाशित किया था. इसके बाद मामले को विधायक श्री किशोर ने सदन में उठाया था. विधायक श्री किशोर ने महिला के बेहतर इलाज की मांग की थी. रीता देवी के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उसे सरकारी स्तर पर आर्थिक सहायता मिले इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से अार्थिक मदद की मांग की थी.
इसके बाद उन्होंने सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार से भी बात की थी, जिसके बाद रीता देवी को मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 हजार रुपये उपलब्ध कराये गये. श्री किशोर ने रिम्स जाकर पीड़िता को चेक प्रदान किया. इधर मामला सदन में उठने के बाद पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद आरोपी सुरेंद्र पासवान ने भी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. पुलिस इस मामले के अनुसंधान में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement