Advertisement
मताधिकार के प्रति जागरूकता जरूरी
कई प्रखंडों में विभिन्न संगठनों ने मनाया मतदाता दिवस, उपायुक्त ने कहा मेदिनीनगर : बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. नगर पर्षद कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पलामू उपायुक्त अमित कुमार ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल मतदाताओं को शपथ दिलायी. उपायुक्त […]
कई प्रखंडों में विभिन्न संगठनों ने मनाया मतदाता दिवस, उपायुक्त ने कहा
मेदिनीनगर : बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. नगर पर्षद कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पलामू उपायुक्त अमित कुमार ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल मतदाताओं को शपथ दिलायी. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. इसके लिए हम सभी देशवासियों को गर्व है, लेकिन आज भी कई ऐसे लोग हैं जिनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर मताधिकार का प्रयोग करना होगा. स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना सभी नागरिकों का कर्तव्य है.
उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष पंचायत स्तर पर भी मतदाता दिवस मनाया जा रहा है और लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है. निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष युवा और भावी मतदाताओं का सशक्तीकरण थीम तय किया है. इसी थीम के आधार पर एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष या अधिक उम्र के युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाना है. इस वर्ष पलामू जिले में दस हजार 827 नये मतदाता का नाम दर्ज किया गया है, जिसमें तीन हजार 695 युवा है.
उपायुक्त ने बताया कि आयोग ने इआरओ कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत वैसे लोगों को चिह्नित किया जायेगा जिनका नाम मतदाता सूची में देश में एक से अधिक जगहों पर है. कार्यक्रम में जिला परिषद की अध्यक्ष प्रभा देवी ने मताधिकार के प्रति जागरूक होने की सलाह दी. जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह ने लोगों को मताधिकार के प्रति सजग व जागरूक करने के लिए संकल्प लेने पर जोर दिया. जिला भू अर्जन पदाधिकारी बंका राम ने निर्वाचन आयोग के गठन एवं मतदाता दिवस पर प्रकाश डाला. नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह ने लोगों को अपने मत एवं मताधिकार के महत्व को समझते हुए उसका सही उपयोग करने की सलाह दी.
संचालन डीपीआरओ डीएन भादुड़ी व धन्यवाद ज्ञापन सदर एसडीओ नैंन्सी सहाय ने किया. प्रशिक्षु आइएस रोमिता रमैया, डीडीसी रविशंकर वर्मा, जिप सदस्य मीना गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, डीआरडीए निदेशक हैदर अली, डीइओ कुमारी मीना राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement