मेदिनीनगर : बुधवार को पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में कृषि विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पैक्स का प्रशिक्षण और लाइन स्वायलिंग कार्यों की समीक्षा की गयी. बताया गया कि इन कार्यों के लिये 35 लाख रुपये का आवंटन वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्राप्त हुआ है. इस राशि से प्रति हेक्टेयर प्रति किसान 500 रुपये की दर से लाइन स्वायलिंग के लिये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया है. साथ ही पैक्स प्रशिक्षण मद में 26 लाख रुपये शेष हैं, जो इस कार्य में खर्च करने के बाद बचे हुए हैं. तय किया गया कि इस बची हुई राशि से हुए उन पैक्सों में प्रशिक्षण होगा. जहां अभी तक प्रशिक्षण नहीं हो पाया था. बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) के तहत जिले में दलहन खेती के विस्तार हेतु बीज का वितरण किया गया है.
बताया गया कि इस मद में एक करोड़ 62 लाख की राशि में से दिसंबर 2016 तक 91 लाख रुपये खर्च किये जा चुके हैं. इस पर उपायुक्त श्री कुमार ने शेष बची राशि को दलहन खेती के विस्तार के लिये खर्च करने का निर्देश दिया. इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने को भी कहा गया.
बैठक में द्वितीय हरित क्रांति योजना के तहत खरीफ फसल के लिये जिले में 25 बीज ग्राम की स्थापना का कार्य चल रहा है. इस मद में 91 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ है. इस राशि से बीज ग्राम के लिये आवश्यक कृषि यंत्र उपस्करण तथा बीज ग्राम केंद्र की स्थापना में अबतक 79 लाख रुपये खर्च किये जा चुके हैं, बाकी बची राशि के बीच ग्राम के संचालन में खर्च किया जायेगा. एनएमएसए कार्यक्रम के तहत जिले में चार पोली हाउस तथा पैक हाउस (गोदाम) की स्थापना की जानी है. चैनपुर प्रखंड के उलडंडा तथा मनातू प्रखंड में इसके लिये रैयती जमीन का चयन कर लिया गया है.
पोली हाउस तथा पैक हाउस के निर्माण के लिये एक करोड़ तेरह लाख आवंटन प्राप्त हुआ है. बैठक में किसानों का फसल बीमा केसीसी के लंबित मामलों की भी समीक्षा की गयी. बताया गया इस वर्ष में 10 हजार किसानों का फसल बीमा तथा तीस हजार किसानों का केसीसी देन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे उपायुक्त श्री कुमार ने काफी गंभीरता से लिया. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी एडमंड मिंज, जिला जन संपर्क पदाधिकारी देवेंद्र नाथ भादुडी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी विजय बहादुर सिंह सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं आत्मा परियोजना के बीटीएम उपस्थित थे.