11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों में देशभक्ति की भावना होनी चाहिए : आयुक्त

बच्चों में लक्ष्य होना चाहिए : डीआइजी मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय ने मंगलवार को आठवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इसकी अध्यक्षता विवि के कुलपति डॉ अमरेंद्रनाथ ओझा व संचालन डॉ कुमार विरेंद्र ने किया. मुख्य अतिथि पलामू प्रमंडल के आयुक्त राजीव अरुण एक्का, विशिष्ट अतिथि डीआइजी विपुल शुक्ला, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अरविंद […]

बच्चों में लक्ष्य होना चाहिए : डीआइजी
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय ने मंगलवार को आठवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इसकी अध्यक्षता विवि के कुलपति डॉ अमरेंद्रनाथ ओझा व संचालन डॉ कुमार विरेंद्र ने किया. मुख्य अतिथि पलामू प्रमंडल के आयुक्त राजीव अरुण एक्का, विशिष्ट अतिथि डीआइजी विपुल शुक्ला, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अरविंद त्रिपाठी मौजूद थे.
कुलसचिव डॉ अमर सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2015-16 की उपलब्ध्यिां व शिक्षा के क्षेत्र में किये गये बेहतर प्रयास के दिशा पर विषय प्रवेश कराया. अतिथियों को पारंपरिक तौर पर आदिवासी छात्राओं ने मांदर की थाप पर अतिथियों का स्वागत किया. समारोह में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. मौके पर आयुक्त श्री एक्का ने कहा कि बच्चों में देश के प्रति सच्ची देशभक्ति का भावना होनी चाहिए. देश का कानून का जो पालन नहीं करता है, वह अपमान कर रहा है. उन्होंने कहा कि जो देश से प्यार करता है, वह गलत नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि छात्र समय का सदुपयोग पढ़ाई में करें. छात्रों का एकमात्र कर्म शिक्षा ग्रहण करना. दूसरे कार्य में समय बीत जाने के बाद वापस नहीं लौटता.
आयुक्त ने कहा कि अपने कर्तव्य का पालन करें, मां-पिता का सपनों को सकार करें. आयुक्त श्री एक्का ने कहा कि बच्चों में शिक्षा ग्रहण के साथ संस्कार व नैतिक का ज्ञान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप बेहतर करें, ताकि पलामू का नाम रोशन हो सके. पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े, बच्चों को लक्ष्य तय कर आगे पढ़ाई करनी चाहिए. सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने कहा कि युवा पीढ़ी अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा करें.
विवि के कुलपति डॉ ओझा ने कहा कि स्थापना के बाद विश्वविद्यालय विकास का काम हुआ. उन्होंने कहा कि छात्र, अभिभावक व शिक्षक को मिल कर बेहतर शिक्षा का वातावरण बनाना है. लंबे समय के बाद छात्र संघ का चुनाव हुआ. समारोह में विवि के छात्र संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन देव पांडेय, उपाध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, शिवपूजन सिंह, नेहा कुमारी को सम्मानित किया गया. कुलसचिव ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया : विवि के कुलसचिर्डॉडा अमर सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट कार्ड पेश किया. कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में विश्वविद्यालय में कई उपलब्धियां हासिल की है. संसाधन के अभाव के बावजूद ईमानदार प्रयास किया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने के दिशा में बेतला रोड, पोखराहा व पाटन के पास किया गया. जिला प्रशासन का भी काफी सहयोग मिला, लेकिन वन भूमि के अड़चन के कारण अवरुद्ध रहा. उन्होंने कहा कि जीएलए कॉलेज के प्राचार्य ने 18.2 एकड भूमि का एनओसी दे दिया है, लेकिन यूजीसी के मापदंड के अनुसार 25 एकड प्रशासनिक के लिए भूमि चाहिए. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कई कार्यक्रमों में जाकर भाग लिया. विवि में रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने विज्ञापन भी निकाल चुकी है. इसकी सूची विवि ने पहले ही भेज दिया था. सीनेट की बैठक नही हुई है, अप्रैल माह में पहली बैठक होगी.
सेवानिवृत्त प्रोफेसर व कर्मियों को सम्मानित किया गया : विवि की स्थापना के मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर व कर्मियों को अतिथियों ने शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. प्रोफेसर डीएन सिंह, डॉ आशा सिन्हा, परमजीत, बच्चन साहू, अशोक तिवारी, मुनी तिवारी, सुखनदंन प्रसाद, शिक्षकेत्तर कर्मी रेणूका सिन्हा सहित कई लोगों के नाम शामिल है.
समारोह में मौजूद लोग : विश्वविद्यालय के प्रोवीसी डॉ विजय कुमार सिंह, प्रोक्टर बंसत कुमार गुप्ता, एफओ अश्विनी कुमार वैद्य, डिप्टी रजिस्ट्रार गंगा प्रसाद सिंह, प्राचार्य आरएन चौबे, डीएसडब्लू राकेश कुमार, एआर बीके देवघरिया, परीक्षा नियंत्रक डा विजय कुमार प्रसाद, महिला कॉलेज के प्राचार्या डॉ मोहिनी गुप्ता, डॉ जयगोपालधार दुबे, प्रोफेसर राणा प्रसाद सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें