Advertisement
वज्रपात से तीन भैंसों की मौत
तबरवा. प्रखंड क्षेत्र के घुटुआ गांव के ठेकही टोला निवासी राधे सिंह के तीन भैंसों की मौत वज्रपात हो गयी. इस घटना में एक घायल हो गयी. इस घटना से उक्त किसान का लगभग 75000 का नुकसान बताया जा रहा है. बताया जाता है कि रविवार की रात्रि में करीब 3:00 बजे वज्रपात हुआ. उस […]
तबरवा. प्रखंड क्षेत्र के घुटुआ गांव के ठेकही टोला निवासी राधे सिंह के तीन भैंसों की मौत वज्रपात हो गयी. इस घटना में एक घायल हो गयी. इस घटना से उक्त किसान का लगभग 75000 का नुकसान बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि रविवार की रात्रि में करीब 3:00 बजे वज्रपात हुआ. उस समय उपर्युक्त पशु गौशाला में बांधे हुए थे. तीनों भैंसों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसी का बछड़ा कुछ दूरी पर बांधा हुआ था, जो गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर घटना की जानकारी पाकर घुटुआ पंचायत के मुखिया कइला भुइयां पंचायत समिति सदस्य जनेश्वर राम जिला परिषद सदस्य चिंता देवी ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना व्यक्त किया. वहीं जिला बीस सूत्री के सदस्य अवधेश सिंह चेरो व झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा ने दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है, जिससे पीड़ित किसान को सहयोग मिल सके.
शव बरामद : मेदिनीनगर. रविवार को जीडीआरके निशक्त बोगी से 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. शव को रेल पुलिस ने बरामद किया है. समाचार लिखे जाने तक बरामद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement