Advertisement
38 करोड़ की सड़क कीचड़ में तब्दील
विश्रामपुर से बेलहारा सड़क पर यातायात बाधित मेदिनीनगर या गढ़वा जाने के लिए 15 किमी जगह 30 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी. योजना स्थल पर कोई बोर्ड भी नहीं लगा है कार्य में सुधार नहीं किया गया तो, आंदोलनात्मक रूख अख्तियार करेंगे. पांडू : हल्की बारिश में विश्रामपुर से बेलहारा तक बन रहे […]
विश्रामपुर से बेलहारा सड़क पर यातायात बाधित
मेदिनीनगर या गढ़वा जाने के लिए 15 किमी जगह 30 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी.
योजना स्थल पर कोई बोर्ड भी नहीं लगा है
कार्य में सुधार नहीं किया गया तो, आंदोलनात्मक रूख अख्तियार करेंगे.
पांडू : हल्की बारिश में विश्रामपुर से बेलहारा तक बन रहे सड़क की सूरत बदल गयी है. पथ निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. करीब 38 करोड़ की लागत से इस पथ का निर्माण कराया जा रहा है. रविवार व सोमवार को हल्की बारिश हुई.
बारिश की वजह से मुख्य मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण स्थिति यह हो गयी है कि मार्ग पर परिचालन ठप हो चुका है. परिचालन ठप होने के कारण अब पांडू से जो लोग मेदिनीनगर या फिर गढ़वा जाते हैं, वह अब एनएच 75 पर जाने के लिए 15 किलोमीटर की जगह पांडू से फेकन्डीह (उंटारीरोड) होते हुए एनएच 75 पर पहुंच रहे है.
इसके लिए अब लोगों को 15 किलोमीटर की जगह 30 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. बताया गया कि चार माह पहले सड़क निर्माण का कार्य मिट्टी के कार्य से प्रारंभ किया गया है, कहा जाता है कि योजना स्थल पर कोई बोर्ड भी नहीं लगा है, जिसके कारण लोगों को यह भी पता नहीं चल रहा है कि योजना कब पूर्ण होनी थी. पूर्व में जब मिट्टी का कार्य चला तो लोग धूल से परेशान रहे और जब बारिश हुई तो राह चलना मुश्किल हो गया. कई वाहन इस मार्ग में फंसे हुए हैं. सड़क निर्माण कार्य में पुलिया भी बनी है.
इस मामले में खैरा विकास मंच के अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय व विद्युत उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष भाई गोविंद सिंह का कहना है कि संवेदक द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है.अगर संवेदक द्वारा कार्य में सुधार नहीं किया गया तो, बाध्य होकर वे लोग आम जनों के साथ आंदोलनात्मक रूख अख्तियार करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement