Advertisement
आरटीइ के प्रावधानों का अनुपालन करें, नहीं तो होगी कार्रवाई : डीसी
मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त अमित कुमार ने प्राइवेट स्कूल के संचालकों के साथ बैठक की. डीसी ने स्कूल प्रबंधन को स्कूल संचालन के लिए आवश्यक प्रावधानों और कानूनों का अनुपालन करने का निर्देश दिया. निजी स्कूल के संचालकों को हर हाल में अपने स्कूल का निबंधन कराने को कहा. डीसी ने कहा कि एक माह […]
मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त अमित कुमार ने प्राइवेट स्कूल के संचालकों के साथ बैठक की. डीसी ने स्कूल प्रबंधन को स्कूल संचालन के लिए आवश्यक प्रावधानों और कानूनों का अनुपालन करने का निर्देश दिया. निजी स्कूल के संचालकों को हर हाल में अपने स्कूल का निबंधन कराने को कहा. डीसी ने कहा कि एक माह के अंदर निबंधन कराकर राज्य सरकार से एनओसी प्राप्त नहीं करनेवाले स्कूलों के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
निबंधन व एनओसी के लिए विद्यालय संचालक को अपने स्कूल से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना होगा. साथ ही आरटीआइ के प्रावधानों का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया.
डीसी ने कहा कि वैसे विद्यालय जो आरटीआइ के प्रावधानों का अनुपालन नहीं करेंगे, उनका स्कूल भी बंद हो सकता है. बैठक में कहा गया कि री-एडमिशन के नाम पर किसी भी तरह की कोई राशि स्कूल प्रबंधन को नहीं लेना है. साथ ही विद्यालय के विकास, भवन, बिजली, पंखा या अन्य किसी भी तरह की गतिविधियों के नाम पर कोई शुल्क नहीं लेने का निर्देश दिया गया है. प्राइवेट स्कूलों में बाल अधिकारों का हनन नहीं हो इसपर भी खास ख्याल रखने के निर्देश दिए गये है. साथ ही वर्ग छह से ऊपर तक के बच्चों के लिए बीएड और छह से नीचे तक के बच्चों के लिए प्राइमरी प्रशिक्षित शिक्षक रखने का निर्देश दिया गया है.
बैठक के दौरान स्कूल में कैशलेस ट्रांजेक्शन को सख्ति से लागू कराने पर भी बल दिया गया है. बताया गया कि शहर में सात प्राइवेट स्कूल रजिस्टर्ड है, तो 12 स्कूल अप्लायड है. शेष विद्यालयों की जांच चल रही है. कैशलेस अभियान के तहत सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कैशलेस ट्रांजक्शन पर जोर दिया जा रहा है. इस अभियान में जिला प्रशासन की ओर से सभी विभागों व संस्थानों की मॉनिटरिंग की जा रही है. बैठक में डीएसई के साथ-साथ विनोद मिश्रा, राजेश गोयल व अरविन्द पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूल के संचालक या उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement