18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभातफेरी निकालने का निर्णय

मेदिनीनगर : सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जायेगा. युवाओं में मतदान व लोकतंत्र के प्रति जागरूकता आये इसके लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. […]

मेदिनीनगर : सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जायेगा. युवाओं में मतदान व लोकतंत्र के प्रति जागरूकता आये इसके लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. ताकि युवाओं में लोकतंत्र के प्रति आस्था बढ़े. इसे लेकर मतदाता सशक्तिकरण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लानेवाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.
तय किया गया कि 10 जनवरी को प्रखंड स्तर पर चित्रांकन प्रतियोगिता कराया जायेगा. इसकी जिम्मवारी शिक्षा विभाग को दी गयी है. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि मतदाता दिवस के पूर्व स्वीप कार्यक्रम के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा. इसके लिए डीइओ, डीएसइ के अलावा जिले के सभी कॉलेज के प्राचार्यों के साथ सामाजिक व राजनीतिक संगठनों को अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है. उन्होंने मीडिया से भी कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया है.
बैठक के बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी शांति पांडेय ने बताया कि 25 जनवरी को अनुमंडल, प्रखंड व बूथ लेबल पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा. इसके लिए शिक्षाकर्मियों, शिक्षाविदों, पूर्व शिक्षकों, पूर्व सैनिकों और खास कर युवा मतदाताओं को कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसी दिन नये मतदाताओं को एपिक कार्ड भी दिया जायेगा. बैठक में महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व नये महिला मतदाताओं को निबंधन कराने पर विशेष जोर दिया गया.
तय किया गया कि स्कूली बच्चे दिवस के तीन दिन पूर्व स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी व जुलूस निकाल कर जन जागरूकता का कार्य करेंगे. इसके अलावा स्वयं सहायता समूह व स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय बनाकर अधिक से अधिक महिलाओं को कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश दिया गया. बैठक में सदर एसडीओ नैंसी सहाय, हुसैनाबाद एसडीओ सुरजीत सिंह, छतरपुर एसडीओ राजेश प्रजापति, एलआर डीसी बंका राम के अलावा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी व पंचायती राज पदाधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें