Advertisement
यीशु ने प्रेम व शांति का संदेश दिया
मेदिनीनगर : प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर क्रिसमस पर पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित चर्चों में विशेष अनुष्ठान व आराधना किया गया. शहर के स्टेशन रोड स्थित रोमन कैथोलिक चर्च में रविवार की सुबह आठ बजे से चर्च आराधना शुरू हुई. पल्ली पुरोहित फादर मुक्तलाल के नेतृत्व में अनुष्ठान व […]
मेदिनीनगर : प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर क्रिसमस पर पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित चर्चों में विशेष अनुष्ठान व आराधना किया गया. शहर के स्टेशन रोड स्थित रोमन कैथोलिक चर्च में रविवार की सुबह आठ बजे से चर्च आराधना शुरू हुई. पल्ली पुरोहित फादर मुक्तलाल के नेतृत्व में अनुष्ठान व आराधना संपन्न हुआ.
इस अवसर पर मिस्सा पूजा, बाइबल पाठ, भजन, गीत व प्रभु यीशु के संदेश प्रस्तुत किये गये. प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में मसीही समाज के लोगों ने भजन करते हुए एक-दूसरे को क्रिसमस त्योहार की शुभकामना दी. लोगों ने केक वितरण किया. फादर मुक्तलाल ने संबोधन में कहा कि क्रिसमस ईश्वरीय प्रेम का विशेष त्योहार है. ईश्वर ने अपने प्रिय संतान को मानव के दुखों से छुड़ाने के लिए संसार में भेजा. मनुष्य ईश्वर की संतान हैं. ईश्वर से इंसान का करीबी रिश्ता है. इसी रिश्ते की प्रेम के डोर में बंधकर ईश्वर इंसान को खोजते हुए मानव रूप में धरा धाम पर आता है. ईश्वर सभी मनुष्यों के आस्था व विश्वास का केंद्र है. वह कहता है कि जो भी इंसान उस पर विश्वास करेगा, उसके सारे दुखों को वह दूर कर देगा.उन्होंने कहा कि क्रिसमस का त्योहार शांति, प्रेम व भाईचारा को बढ़ाता है. इस कारण पूरे विश्व में यह त्योहार मनाया जाता है. प्रभु यीशु ने समाज में प्रेम व शांति का संदेश दिया है. जरूरत है उसे अपनाने की.
रोमन कैथोलिक चर्च में यीशु के जन्म के अवसर पर शनिवार की रात 10 बजे से चर्च आराधना शुरू हुई थी, जो देर रात ढाई बजे तक चला. मुख्य अनुष्ठाता फादर सुरेश तिर्की, पल्ली पुरोहित मुक्तलाल, फादर सुनील, फादर मॉरिश की देखरेख में अनुष्ठान व अाराधना संपन्न हुआ. मसीही समाज के लोगों ने बालक यीशु का चुंबन कर आशीष ग्रहण किया. यीशु के जन्म के अवसर पर गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement