Advertisement
फसलों में लगे कीड़े, किसान परेशान
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में लगातार तीन-चार वर्ष के बाद इस वर्ष धान की फसल अच्छी हुई है. किसानों में खुशी थी. बढ़िया फसल पक कर तैयार भी है. लेकिन किसान जब धान के फसल को किसान काटने पहुंचे, तो उन्हें निराशा हुई की धान के बाल को कीड़ों ने बर्बाद कर दिया है. […]
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में लगातार तीन-चार वर्ष के बाद इस वर्ष धान की फसल अच्छी हुई है. किसानों में खुशी थी. बढ़िया फसल पक कर तैयार भी है. लेकिन किसान जब धान के फसल को किसान काटने पहुंचे, तो उन्हें निराशा हुई की धान के बाल को कीड़ों ने बर्बाद कर दिया है.
खेत के बीच में धान के बाली कीट फंतीगों द्वारा बर्बाद कर दिया गया है. इस संबंध में जपला-दंगवार मुख्य पथ के किनारे स्थित दुमरहाथा गांव के किसान विरेंद्र सिंह ने बताया की धान की बालियों को कीड़ों ने इस तरह बर्बाद किया है जैसे चूहों ने कुतर दिया हो. अब धान की जगह सिर्फ पुआल से ही संतोष करना पड़ रहा है.
इधर बेनी खुर्द के किसान झुना सिंह ने भी बताया कि कई बिगहा में ऐसी ही स्थिति हो गयी है. वहीं बैरांव पंचायत के गेडुराही गांव निवासी जनेश्वर मेहता, विजय मेहता, जगदीश मेहता ने बताया कि कई एकड़ में लगे धान के पौधों का यही हाल है. वहीं भाजपा के नेता ललन कुमार सिंह ने पलामू उपायुक्त से मांग की है कि अधिकारियों की एक टीम भेजकर हुसैनाबाद में बर्बाद हुए फसल की जांच कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की दिशा में कार्रवाई की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement