Advertisement
मेरा मोबाइल, मेरा बैंक के नारे को लागू करें : डीसी
एसबीआइ, पीएनबी, वनांचल ग्रामीण बैंक व बैंक ऑफ इंडिया ने स्टॉल लगाया मेदिनीनगर : कैशलेस झारखंड अभियान के तहत टाउन हाल में जिला प्रशासन ने कार्यशाला आयोजित की गयी. जिले के वरीय अधिकारी, प्रखंड के बीडीओ, सीओ व सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू डीसी अमित कुमार व विशिष्ट […]
एसबीआइ, पीएनबी, वनांचल ग्रामीण बैंक व बैंक ऑफ इंडिया ने स्टॉल लगाया
मेदिनीनगर : कैशलेस झारखंड अभियान के तहत टाउन हाल में जिला प्रशासन ने कार्यशाला आयोजित की गयी. जिले के वरीय अधिकारी, प्रखंड के बीडीओ, सीओ व सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू डीसी अमित कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में आरबीआइ के सहायक प्रबंधक राजेश तिवारी, एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुप कुमार सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी, जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, विनोद उदयपुरिया मौजूद थे. कार्यक्रम संचालन डीआरडीए निदेशक हैदर अली ने किया.
मौके पर डीसी श्री कुमार ने कहा कि कैशलेस का प्रयोग करने से आमलोगों को काफी सुविधा मिलेगी. प्रधानमंत्री ने जो नारा दिया है, मेरा मोबाइल मेरा बैंक, मेरा बटुआ. पलामू जिले में इसे शत-प्रतिशत लागू करना है. इसके लिए आमलोगों में जागरूकता जरूरी है. डीसी ने कहा कि आम खरीदारी में कैशलेस का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि आमलोगों के साथ सरकारी विभाग से होने वाले काम व सरकारी पदाधिकारी व कर्मी कैशलेस का प्रयोग करें. इसका लाभ आपको महससू होगा. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आमलोग कैशलेस का प्रयोग कर, परेशानी से बचेंं. इससे पूरी तरह से पारदर्शिता आयेगी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन के जरिये इन सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. यह सुविधाजनक व सरल उपाय है. डीसी श्री कुमार ने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स व व्यवसायी संघ के पदाधिकारी इस कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी निभायें. उन्होंने कहा कि ट्रेंडर्स किसी भी तरह की ब्रिकी व खरीदारी में कैशलेस का प्रयोग करें. कैशलेस को शत प्रतिशत प्रयोग करने वालों को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा. उन्होंने कहा कि इंटरनेट बैंकिंग सेेवा एक दशक से लोग प्रयोग कर रहे हैं.
एटीएम, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड वॉलेट के माध्यम से कोई भी कार्य किया जा सकता है. जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी ने कहा कि कैशलेस का प्रयोग करने से आमलोगों को काफी सुविधा होगा. इस संदेश को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है. लोगों में जागरूकता पैदा करना होगा. जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने कैशलेस को लेकर अभियान चलाया है. इसे पूरा करने के लिए आमलोगों की सहभगिता जरूरी है. एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुप कुमार सिन्हा ने कहा कि कैशलेस का प्रयोग करने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. शुरुआती दौर में लोगों को परेशानी लगता है, लेकिन इस्तेमाल करने के बाद सबकुछ आसान हो जायेगा. आरबीआइ के सहायक प्रबंधक राजेश तिवारी ने कैशलेस अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement