Advertisement
अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ प्रस्ताव पारित
हैदरनगर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ अजय जायसवाल ने की. बैठक में उन अधिकारियों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया, जो लगातार बैठकों में शामिल नहीं होते हैं. मनरेगा बीपीओ व पंचायत सेवकों के अलावा किसी विभाग के […]
हैदरनगर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ अजय जायसवाल ने की. बैठक में उन अधिकारियों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया, जो लगातार बैठकों में शामिल नहीं होते हैं.
मनरेगा बीपीओ व पंचायत सेवकों के अलावा किसी विभाग के कोई अधिकारी के नहीं आने पर सदस्यों में नाराजगी देखी गयी. सदस्यों ने तत्काल मुख्यमंत्री संवाद में 181 पर कॉल कर स्थिति की जानकारी दी. सदस्यों ने प्रस्ताव की प्रति जिला बीस सूत्री अध्यक्ष सह मंत्री व राज्य बीस सूत्री अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री को प्रस्ताव की प्रति देकर कार्रवाई की मांग करेंगे.
सदस्यों ने कहा कि अगर बैठक से लगातार अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों, अभियंताओं व अन्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी, तो समिति के सभी सदस्य राज्य अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री से समिति को भंग करने की मांग करेंगे. सदस्यों ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का कोई औचित्य ही नहीं है, तो ऐसी समिति में रहने का क्या मतलब है.
बैठक में समिति के प्रखंड उपाध्यक्ष विनोद पांडेय, बीपीओ चंद्रशेखर कुमार, सदस्य आनंदी पासवान, सरयू प्रसाद गुप्ता, रामप्रवेश मेहता, सुरेंद्र मेहता, अनिता देवी, मतीन खां, जीपीएस जगजीवन राम, पंचायत सेवक मुकेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement