Advertisement
लीगल लिटरेसी क्लब की स्थापना करने का निर्देश
मेदिनीनगर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी मीना राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिले के 30 चयनित हाई स्कूल प्राचार्य, प्रधानाध्यापिका व कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन मौजूद थी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा संचालित लिगल लिटरेसी क्लब की स्थापना के लिए चयनित विद्यालयों में लिगल लिटरेसी क्लब स्थापना करने का […]
मेदिनीनगर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी मीना राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिले के 30 चयनित हाई स्कूल प्राचार्य, प्रधानाध्यापिका व कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन मौजूद थी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा संचालित लिगल लिटरेसी क्लब की स्थापना के लिए चयनित विद्यालयों में लिगल लिटरेसी क्लब स्थापना करने का निर्देश दिया गया है. इसके क्रियावन्यन को लेकर बैठक आहूत की गयी. डीइओ मीना राय ने कहा कि चयनित विद्यालय के प्रधानध्यापक, प्राचार्य व कस्तूरबा के वार्डन विद्यालय के एक कक्षा को लिगल लिटरेसी क्लब स्थापना के लिए तैयार कर लें. 10 दिसंबर को इसका उदघाटन होगा.
लिगल लिटरेसी क्लब के लिए चिह्नित कक्ष में आवश्यक उपस्कर दो टेबल,10 कुर्सिया,दो बेंच डेस्क आदि उपलब्ध व सुसज्जित कर देगें. उन्होंने कहा कि सूचना व जन संपर्क विभाग द्वारा इन सभी विद्यालयों में के लिए लिगल लिटरेसी क्लब से संबंधित वांछित पुस्तकें उपलब्ध करा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि उदघाटन से पूर्व पट्टिका लगवाने की व्यवस्था प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाना है. डीइओ ने कहा कि सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से इन विद्यालयों में आवश्यक उपकरण के साथ इंटरनेट की सुविधा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सात दिसंबर तक हर हाल में यह काम को पूरा कर लेना है.
मौके पर जिला स्कूल के प्राचार्य महेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, बिरेंद्रधर नाथ द्विवेदी, चंद्रमणि चौबे, सतीश कुमार दुबे, नसरूदीन खा, वार्डेन अंजू कुमारी निलम कुमारी, सुषमा कुमारी, किरण कुमारी अनिता कुमारी, अर्जिता सिंह, सहायक प्रदीप कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement