18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच युवक शराब के साथ गिरफ्तार

1100 देशी शराब पाउच जब्त, नवीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार 20 रुपया का शराब बिहार में 50 से 75 रुपया में बिकता है हुसैनाबाद : बिहार में शराब बंदी के बाद झारखंड से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय हो गये हैं. नवीनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हुसैनाबाद से […]

1100 देशी शराब पाउच जब्त, नवीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
20 रुपया का शराब बिहार में 50 से 75 रुपया में बिकता है
हुसैनाबाद : बिहार में शराब बंदी के बाद झारखंड से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय हो गये हैं. नवीनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हुसैनाबाद से अवैध शराब ले जा रहे पांच युवकों को नवीनगर जपला पथ के उत्तर कोयल कार्यालय के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसमें हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव निवासी शिवम कुमार, छोटू चौधरी, उमेश कुमार रवि, मुन्ना यादव, नागेंद्र कुमार शामिल है. इनके पास से 1100 देशी शराब का पाउच बरामद किया गया है.
इस संबंध में नवीनगर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि हुसैनाबाद से कुछ युवक बाइक पर शराब लेकर नवीनगर की ओर जा रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभीलोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक सूरज चंद्रवंशी फरार हो गया. हालांकि हुसैनाबाद पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ व्यापक अभियान चला कर कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
बताते चलें की बिहार में शराब बंदी के बाद अधिकांश युवक पैसा कमाने के खातिर इस कार्य में सक्रिय है. जो शराब झारखंड में 20 रुपया में मिलता है, वही शराब बिहार में पहुंचने के बाद 50 से 75 रुपया तक में बेचा जाता है. दुगनी मुनाफे होने के कारण इस धंधे में लिप्त लोग सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें