19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी सामंजस्य से होगा शिक्षा में सुधार : अनिल

पांडू : प्रखंड सभागार में गुरुवार को एक दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों का सम्मेलन सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयोजिका व प्रधानाध्यापक शामिल हुए. इसका उदघाटन पांडू जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी ने किया. प्रशिक्षण में जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी ने कहा कि किसी भी […]

पांडू : प्रखंड सभागार में गुरुवार को एक दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों का सम्मेलन सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयोजिका व प्रधानाध्यापक शामिल हुए. इसका उदघाटन पांडू जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी ने किया.
प्रशिक्षण में जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी ने कहा कि किसी भी विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने में विद्यालय प्रबंधन व शिक्षक ही नही बल्कि उस गावं के ग्रामीणों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए. उन्होंने कहा की राज्य में लगातार विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा एवं बच्चों में पठन-पठान के के प्रति रुझान बढ़ाने हेतु अनेक पहल किये गये हैं. लेकिन आपसी सामंजस्य के अभाव में उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है.
उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के लोग विद्यालय विकास के लिए व मध्याह्न भोजन के लिए मिलने वाले राशि का सही उपयोग करें. प्रशिक्षण के दौरान कई विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं रहने के कारण आसपास के लोगों द्वारा विद्यालय भूमि का अतिक्रमण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. मुसिखाप के मुखिया अरविंद सिंह ने कहा कि विद्यालय के सफल संचालन में प्रबंधन समिति के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है.बीइइअो बाल्मिकी प्रसाद ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है.
इसमें विद्यालय के सफल संचालन के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति,विद्यालय सचिव एवं अभिभावक आपसी सामंजस्य बनाते हुए बच्चों का शत प्रतिशत विद्यालय में नामांकन करायें. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामवृक्ष राम ने किया. इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, मुखिया देवेंद्र प्रसाद, इंद्रजीत पटेल, उप मुखिया देवेंद्र पांडेय, सिंटू सिंह, जवाहर पासवान, सीताराम पासवान, कृष्णा प्रजापति, अशोक पासवान, अजय बैठा, बीआरपी अजय सिंह, सीआरपी अशोक पाठक,अशोक गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें