13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में ताले, व्यवसाय लड़खड़ाया

मेदिनीनगर : यूनाटेड फोरम बैंक यूनियन के आह्वान पर वेतन पुनरीक्षण व क्षतिपूर्ति मांगों को लेकर पलामू के सभी बैंककर्मियों दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये. इससे पलामू में व्यवसाय पर गहरा प्रभाव पड़ा है. बैंक बंद होने से आमलोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक बंद होने से 100 करोड़ […]

मेदिनीनगर : यूनाटेड फोरम बैंक यूनियन के आह्वान पर वेतन पुनरीक्षण व क्षतिपूर्ति मांगों को लेकर पलामू के सभी बैंककर्मियों दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये. इससे पलामू में व्यवसाय पर गहरा प्रभाव पड़ा है.

बैंक बंद होने से आमलोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक बंद होने से 100 करोड़ से अधिक का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. बंद के पहला सभी सरकारी बैंक के अलावा एक्सिस,आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी बैंक भी समर्थन में बंद रहा. वनांचल ग्रामीण बैंक अधिकारी कर्मचारी संघ बैंकिग सेक्टर के अधिकारी से कर्मचारी पूर्णरूप से हड़ताल पर रहे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के सहायक महासचिव सोहन पासवान, क्षेत्रीय सचिव अरविंद कुमार सिन्हा, विनय कुमार गुप्ता ने बंद को पूरी तरह सफल बताया.

कहा कि यथाशीघ्र मांग नहीं मानी गयी, उग्र आंदोलन होगा. बंद के समर्थन में वनांचल ग्रामीण बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा व अधिकारी संघ के सदस्य विरेश्वर राय ने संयुक्त रूप से कहा कि बंद के पहला दिन पूरी तरह सफल रहा है. एकजुटता के लिए अधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र है.

बंद में बैंक के किशोर कुमार शुक्ला, सोमित्रो भटाचार्य, सुनित कुमार, ज्ञान कुमार, आरएन पांडेय, बंसत कुमार शुक्ला, एचयू खान, पीएन सिंह, रामानंद प्रसाद, नारायण कुमार महतो, अजय वर्मा, अभिषेक कुमार, पीके सिन्हा, बीबी मिश्र, एमके सिंह सहित कई कर्मी शामिल थे. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनाटेड बैंक, बैंक ऑफ इंडिया सहित 25 बैंक बंद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें