18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास की पहली सीढ़ी है शिक्षा

पड़वा (पलामू) : क्षेत्रीय विधायक सुधा चौधरी ने कहा कि शिक्षा विकास की पहली शर्त है. जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे, तब तक समाज व राष्ट्र का विकास संभव नहीं है. शिक्षा की कमी के कारण ही आज भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है. अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए सभी लोगों को जागरूक होना […]

पड़वा (पलामू) : क्षेत्रीय विधायक सुधा चौधरी ने कहा कि शिक्षा विकास की पहली शर्त है. जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे, तब तक समाज व राष्ट्र का विकास संभव नहीं है. शिक्षा की कमी के कारण ही आज भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है. अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए सभी लोगों को जागरूक होना होगा.

श्रीमती चौधरी लोहड़ा सूरत उवि में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बोल रही थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक वीरेंद्रनाथधर द्विवेदी ने की. संचालन शिक्षक संजय नाहर ने किया. मौके पर विधायक श्रीमती चौधरी ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों के अभाव के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है.

विद्यालय में शिक्षकों की कमी का मामला वह विधानसभा में भी उठायी थी. कहा था कि जब तक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति नहीं होती है, तब तक घंटीवार शिक्षक को रखा जाये. उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढने वाले कभी भी अपने आपमें हिन भावना न रखें. आज जो भी बड़े-बड़े पदों पर हैं, वह सभी सरकारी विद्यालयों से पढ़ कर गये हैं.

जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर ने विद्यार्थियों को लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई करने की अपील करते हुए कहा कि बच्चे हमेशा नयी-नयी जानकारी रखने के लिए प्रतिदिन समाचार पत्रों का अध्ययन जरूर करें. इसके साथ ही विद्यार्थियों को नियमित प्रतियोगी पत्रिकाओं का भी अध्ययन करना चाहिए.

इस मौके पर नरसिंहपुर पथरा के प्रधानाध्यापक विश्वनाथ दुबे, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेंद्र पांडेय, सुशील कुमार सिंह, उमेश तिवारी, सुशील कुमार सिंह,सत्यनारायण तिवारी, अशोक पांडेय, डॉ राजेश्वर पांडेय, डॉ विजय शुक्ला, उदीतनारायण सिंह, कृष्णमुरारी दुबे, कृष्णचंद्र मिश्र, देवराज मिश्र, राजमणि मिश्र, श्रीकांत मिश्र,अंबिका मिश्र, नारदमुनी मिश्र, दिनेश मिश्र, सुरेश पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें