30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.86 लाख दिये बिना चला गया डिजनीलैंड

टैक्स के रूप में चुकानी थी राशि शिवाजी मैदान को 25 जुलाई से किया बुक था मेदिनीनगर : नगर पर्षद को टैक्स चुकाये बिना डिजनीलैंड मेला प्रबंधन यहां से चला गया. मेला प्रबंधन को नगर पर्षद लगातार नोटिस भेजता रहा. लेकिन इसके बाद भी मेला प्रबंधन ने टैक्स नहीं दिया. डिजनीलैंड मेला के लिए शहर […]

टैक्स के रूप में चुकानी थी राशि
शिवाजी मैदान को 25 जुलाई से किया बुक था
मेदिनीनगर : नगर पर्षद को टैक्स चुकाये बिना डिजनीलैंड मेला प्रबंधन यहां से चला गया. मेला प्रबंधन को नगर पर्षद लगातार नोटिस भेजता रहा. लेकिन इसके बाद भी मेला प्रबंधन ने टैक्स नहीं दिया.
डिजनीलैंड मेला के लिए शहर का शिवाजी मैदान 25 जुलाई से बुक था. मेला 25 सितंबर तक चला. शिवाजी मैदान खास महाल की परिधि में है. इसलिए खास महाल द्वारा मेला के लिए मैदान की बंदोबस्ती की गयी थी. लेकिन मनोरंजन कर, सफाई कर व पेशा कर नगर पर्षद को लेना था.
इसके लिए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने कई बार मेला प्रबंधन के नाम नोटिस भी भेजा था. 61 दिन की बुकिंग थी. इस हिसाब से नगर पर्षद को विभिन्न प्रकार के टैक्स के रूप में प्रतिदिन 3000 रुपये राजस्व के रूप में मिलना था. इसे लेकर नगर पर्षद ने जो नोटिस भेजा था, उसके मुताबिक एक लाख, 83 हजार रुपया कर मद में चाहिए था. लेकिन मेला प्रबंधन नोटिस के बाद भी बिना कर का भुगतान किये ही चला गया. बताया जाता है कि जब नोटिस के बाद भी टैक्स नहीं मिला, तब इस मामले को लेकर नगर पर्षद ने थाना को भी लिखा था.
इस मामले में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव का भी पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके द्वारा मोबाइल 9771816111 रिसीव नहीं किया गया. बहरहाल मामला चाहे जो कुछ भी हो, एक तरफ जहां नगर पर्षद की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है. कर्मियों का समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है. वैसी स्थिति में बाहर से आये मेला प्रबंधन द्वारा टैक्स चुकता किये बिना यहां से चले जाने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें