मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने बीडीओ संतोष गुप्ता से फोन पर रंगदारी मांगने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. संतोष कुमार गुप्ता वर्तमान में चाईबासा में बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं.
पूर्व में श्री गुप्ता तरहसी में बीडीओ के पद पर पदस्थापित थे. इसी दौरान पलामू से किसी ने फोन कर उनसे रंगदारी मांगी थी. रंगदारी मांगने वाले ने खुद को पीएलएफआई का एरिया कमांडर रोहित जी बताया था. पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार ने बताया कि रंगदारी मांगने की जानकारी आठ अक्तूबर को पुलिस को मिली थी. जिस नंबर से फोन किया गया था, उस नंबर का कॉल डिटेल निकाला गया था, उसके बाद रंगदारी मांगने वाले का लोकेशन मिला, जिसके आधार पर पांकी पुलिस ने पांकी बाराज पुल के पास से प्रदीप कुमार यादव को पकड़ा. प्रदीप कुमार यादव पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ गांव का रहने वाला है.
उसने पूछताछ के दौरान इसे स्वीकारा कि उसने ही बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता से फोन पर रंगदारी मांगी थी. उसके पास से वह सिम भी मिला है, जिससे बीडीओ को फोन किया गया था. पुलिस उपाधीक्षक श्री बरवार ने बताया कि पूर्व में भी प्रदीप कुमार यादव पीएलएफआइ के नाम पर कई लोगों से रंगदारी मांग चुका है. लेकिन पहली बार यह पुलिस की गिरफ्त में आया है.