दशहरा मिलन समारोह का आयोजन
मेदिनीनगर. शुक्रवार को बेरोजगार संघर्ष मोरचा के बारालोटा स्थित जिला कार्यालय में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मोरचा अध्यक्ष उदय राम ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दशहरा का त्योहार असत्य पर सत्य की जीत की प्रतीक है.
यह पर्व लोगों को एकता व भाईचारगी का संदेश देता है. इसलिए इस पर्व में लोगों को आपसी एकता व प्रेम के वातावरण में पर्व को मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें यह संकल्प लेने की जरूरत है कि अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त कर स्वच्छ समाज का निर्माण करें. मौके पर रामनरेश मेहता, धर्मदेव राम, प्रदुम्न तिवारी, प्रदीप राम, सुशील कुमार, प्रेम कुमार, राजेंद्र प्रसाद, दुखी राम, राधामोहन सिंह, चंद्रिका सिन्हा, अभय कुमार सिन्हा, आनंद कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.