Advertisement
तीन अपराधी गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस की सक्रियता के कारण लूट की एक घटना टल गयी. तीन अपराधियों ने मिल कर शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव में लूट की योजना तैयार की थी. बताया गया कि बैंकिंग सेक्टर से जुड़ा एक व्यक्ति प्रतिदिन मेदिनीनगर से पैसा लेकर गढ़वा जाता है. अपराधियों की नजर उस […]
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस की सक्रियता के कारण लूट की एक घटना टल गयी. तीन अपराधियों ने मिल कर शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव में लूट की योजना तैयार की थी. बताया गया कि बैंकिंग सेक्टर से जुड़ा एक व्यक्ति प्रतिदिन मेदिनीनगर से पैसा लेकर गढ़वा जाता है. अपराधियों की नजर उस व्यक्ति पर थी. यद्यपि पुलिस ने उस व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया है.
अपराधियों ने जो योजना तैयार की थी, उसकी जानकारी पुलिस को मिल गयी और पुलिस ने इन तीनों अपराधियों को मंगलवार को मेदिनीनगर के सरकारी बस डिपों के पास से पकड़ा. पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल पकड़ा गया है. पकड़े गये अपराधियों में से दो पाटन थाना क्षेत्र के भुडवा गांव के हैं, जबकि एक पांडेयपुरा का.
अपराधियों में राकेश कुमार पासवान, दीपक कुमार पांडेय व डब्लू पासवान का नाम शामिल है. प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी श्री बरवार ने बताया कि अपराधियों में से राकेश पासवान व डब्लू पासवान पूर्व में उग्रवादी संगठन टीपीसी के लिए काम करता था. लेकिन हाल के दिनों में टीपीसी को छोड़ कर ये लोग खुद अपराध की घटना को अंजाम देने में जुटे हैं. बताया गया कि दीपक कुमार पांडेय बैंक से जुड़ा कार्य करता है. इसलिए उसने ही बैंकिंग सेक्टर से जुड़े एक व्यक्ति के बारे में अपराधियों को जानकारी दी थी और तीनों ने मिल कर लूट की योजना तैयार की थी. योजना 10 लाख रुपये की लूट करने की थी. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा, मुहर्रम को लेकर पुलिस सक्रियता के साथ कार्य करने में जुटी है
इसी दौरान मंगलवार को टीओपी वन के प्रभारी शेख इसरार अहमद व टाईगर मोबाइल के जवान आरक्षी चंद्रप्रकाश शुक्ला, पंडित कौतुक कुमार, आरीफ आलम, राकेश कुमार सिंह दिन में गश्ती पर थे. सूचना मिली कि सरकारी बस डिपो के पास तीन अपराधी हथियार लेकर अपराध की योजना तय कर रहे हैं, इसी सूचना पर टीम ने तीनों अपराधियों को पकड़ा. प्रेस कांफ्रेंस में शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement