मेदिनीनगर : शहर थाना पुलिस व उत्पाद विभाग टीम की संयुक्त छापामारी अभियान में शहर थाना क्षेत्र के सुदना में 60 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है. इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गये लोगों में सुदना के सुखलाल भुइयां, लखन मिस्त्री, कांदु मुहल्ला के राकेश शर्मा के नाम शामिल है. पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार ने बताया कि त्योहार को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सक्रियता के साथ जुटी है.
आमतौर पर यह देखा जाता है कि पर्व के दौरान शराब पीकर हुड़दंग किया जाता है, इसलिए पर्व के दौरान शराब बेचने वाले से लेकर शराब का सेवन करने वालों पर पुलिस की नजर है. इसे लेकर निरंतर छापामारी अभियान चल रहा है. इसी के तहत मंगलवार की रात छापामारी कर अवैध शराब बरामद किया गया.