Advertisement
96000 बच्चों की ही हुई है आधार सिडिंग
शेखर सिंह मेदिनीनगर : पलामू जिले के कक्षा एक से पांच एवं छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं को कीट की राशि के लिए वर्ष 2014-15 सितंबर में सरकार ने 25 करोड़ 37 लाख 10 हजार राशि का आवंटन किया है. पलामू में विद्यार्थियों की संख्या 3,88,828 है. पिछले एक वर्ष में मात्र 96 हजार […]
शेखर सिंह
मेदिनीनगर : पलामू जिले के कक्षा एक से पांच एवं छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं को कीट की राशि के लिए वर्ष 2014-15 सितंबर में सरकार ने 25 करोड़ 37 लाख 10 हजार राशि का आवंटन किया है. पलामू में विद्यार्थियों की संख्या 3,88,828 है. पिछले एक वर्ष में मात्र 96 हजार विद्यार्थियों का खाता आधार सीडिंग किया गया है.
तीन करोड़ 54 हजार राशि बच्चों के खाता में भेजा गया है. विभाग के पास शेष 21 करोड़ 83 लाख 46 हजार राशि पड़ी हुई है. कीट की राशि से बच्चों को बैग, कॉपी,पेसिंल खरीदनी है. वर्ष 2015-16 में सभी बच्चों को खाता का आधार सीडिंग नहीं हो पाया है. जिसके कारण कीट की राशि तीन लाख 88 हजार 828 बच्चों के खाता में नहीं भेजी गयी है.
हालांकि विभाग का कहना है कि शेष छात्र-छात्राओं का बैंक खाता संख्या उपलब्ध होने के बाद अवशेष राशि हस्तांतरित कर दी जायेगी. विभाग की उदासीनता के कारण अधिकांश बच्चें कीट की राशि से वंचित हैं. राज्य के आलाधिकारियों द्वारा बच्चों का लगातार बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया. लेकिन इस दिशा में कितना सार्थक हो पाया है कि इससे स्पष्ट हो रहा है कि एक वर्ष के बाद भी तीन लाख 88 हजार बच्चें का बैंक खाता नहीं खोला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement