डीसी से मिले ग्रामीण
मेदिनीनगर. पांकी थाना क्षेत्र के पुरनी पांकी निवासी शिव शंकर सिंह की पत्नी बैजंती देवी की खरीदी गयी जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले को लेकर बैजंती के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपायुक्त से मिले. ग्रामीणों के साथ बैजंती ने उपायुक्त को अपनी पीड़ा से अवगत कराया. बताया कि सात जनवरी 2011 को 46 डिसमिल जमीन की खरीद की थी, जिसका दाखिल खारिज कराने के बाद रसीद भी कट रहा है. जमीन खरीदने के बाद से ही उस पर उसका दखल कब्जा था. उस जमीन पर इसी फरवरी माह में कमरा का निर्माण कराया. इस जमीन पर महिला पुलिस कर्मी प्रमिला देवी की नजर टिकी हुई है.
चार मार्च को पांकी पुलिस ने आरक्षी प्रमीला देवी के पक्ष में उस कमरे में ताला लगा दिया. इसके बाद पांकी थाना प्रभारी ललित कुमार ने मेरे पति शिव शंकर सिंह को थाना में बुला कर डांट फटकार की. इस घटना के बाद वे लोग डीएसपी से मिल कर आवेदन दिया और तीन सितंबर को आपको भी लिखित जानकारी दी गयी थी. 28 सितंबर को पांकी पुलिस ने उस कमरे को ध्वस्त कर दिया. पुलिस की देखरेख में प्रमिला देवी द्वारा उस जमीन पर चहारदीवारी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. बैजंती व ग्रामीणों ने इस मामले में उपायुक्त से न्याय की मांग की है. उपायुक्त अमीत कुमार ने इस मामले में सदर अनुमंडल कोर्ट में मामला दर्ज कराने को कहा.