11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ रहना है, तो रखना होगा स्वच्छता का ध्यान

नावाबाजार : स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत कंडा में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिप सदस्य अनुज राम व प्रखंड प्रमुख संयुक्तरूप से किया. कार्यशाला में छोटे-छोटे बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. मौके पर जिप सदस्य श्री राम ने कहा कि स्वस्थ रहने […]

नावाबाजार : स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत कंडा में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिप सदस्य अनुज राम व प्रखंड प्रमुख संयुक्तरूप से किया. कार्यशाला में छोटे-छोटे बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. मौके पर जिप सदस्य श्री राम ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है.
खुले में शौच करने से लोग खुद तो बीमारी के शिकारी होते ही है. दूसरे को भी बीमार कर देने का काम करते है. खुले में शौच करने से वातावरण प्रदूषित होता है, जिसका प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है. उन्होंने कहा कि शौच करने से स्वस्थ्य के साथ-साथ समाज में प्रतिष्ठा पर भी असर पडता. घर की बहू-बेटी शौच के लिए बाहर जाये, इससे बड़ा बेइज्जती कुछ भी नहीं हो सकता है.
उन्होंने लोगों से अभियान के रूप में लेकर प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त कराने की अपील की. प्रखंड प्रमुख रवींद्र पासवान ने कहा कि सभी लोग इसके प्रति जागरूक नहीं होंगे, तब तक यह अभियान सफल नहीं होगा. इस मौके पर उप मुखिया गिरजा शंकर राम, समाज सेवी प्रिंस कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, ओमकार नाथ, रंजन मेहता, अफजल खलीफा, रामप्रवेश सिंह, रजनीश कुमार, सावन कुमार, वसंत विश्वकर्मा, जयप्रकाश मेहता, उपेंद्र सिंह, मनीष सिंह, कुश चंद्रवंशी, मुन्ना गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें