17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं का निराकरण हो, नहीं तो आंदोलन

हैदरनगर. पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के आवासीय परिसर में राकांपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मंदीप राम व संचालन सैयद वसीम अहमद ने किया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने हुसैनाबाद की जन समस्याओं पर चर्चा की. पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल की सभी सड़कों की स्थिति बद से […]

हैदरनगर. पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के आवासीय परिसर में राकांपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मंदीप राम व संचालन सैयद वसीम अहमद ने किया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने हुसैनाबाद की जन समस्याओं पर चर्चा की. पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल की सभी सड़कों की स्थिति बद से बदतर है. उन्होंने कहा कि छतरपुर– जपला पथ, दंगवार– मोहम्मदगंज पथ समेत सभी ग्रामीण सड़कें गड्डे में तबदील हो गयी है. उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान हुसैनाबाद के गरीब विद्यार्थियों के लिए आइटीआइ का भवन निर्माण कराया था.
हैदरनगर में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण व स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया था. आइटीआइ का करोड़ों का भवन बेकार पड़ा है. हैदरनगर के विद्युत सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं की जा सकी. स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक निजी क्लिनिक में मस्त हैं. स्वास्थ्य विभाग कान में तेल डालकर सो रही है.
उन्होंने कहा कि समस्याओं का हुसैनाबाद में अंबार है. प्रशासन ने किसानों को पहले क्षति हुई फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन लिया था. उन्होंने बताया कि किसानों को आपदा प्रबंधन से अब तक राशि नहीं मिली, जिससे अनुमंडल के किसान कर्ज उधार कर अपनी खेती को बचाने पर मजबूर हैं.
बैठक में उन्होंने दशहरा बाद जोरदार आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है. बैठक में जिलानी अंसारी, अनवर अली, गुड्डु सिंह, अखिलेश सिंह, हसन खलीफा, सुदर्शन सिंह, अशोक सिंह, ज्याउद्दीन खां, बबलु यादव, रतन लाल, रंजन चौधरी, जीतन चौधरी के अलावा कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें