Advertisement
ग्रामीणों को मिला दो माह का राशन
पांडू. प्रखंड के भटवलिया गांव के जविप्र दुकानदार विनय कुमार के दुकान से गुरुवार को बीडीओ राकेश कुमार गोप, एमओ शंकर राम व मुखिया जीरवा देवी की उपस्थिति में जून व जुलाई माह का राशन व केरोसिन का वितरण किया गया. मालूम हो की कई माह से डीलर द्वारा अनाज व किरासन तेल नहीं दिया […]
पांडू. प्रखंड के भटवलिया गांव के जविप्र दुकानदार विनय कुमार के दुकान से गुरुवार को बीडीओ राकेश कुमार गोप, एमओ शंकर राम व मुखिया जीरवा देवी की उपस्थिति में जून व जुलाई माह का राशन व केरोसिन का वितरण किया गया. मालूम हो की कई माह से डीलर द्वारा अनाज व किरासन तेल नहीं दिया गया था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ व एमओ से किया था.
ग्रामीणों का कहना था कि डीलर विनय कुमार के पास से अनाज नहीं लेंगे, किसी दूसरे डीलर के पास स्थानांतरित कर अनाज वितरण कराया जाये. इस संबंध में लाभुकों ने लिखित आवेदन देते हुए बगल गावं बसडीहा के जविप्र दुकानदार महादेव राम के यहां से अनाज वितरण कराने की मांग किया है.
वहीं राशन वितरण कराने पहुंचे पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के समझाने के बाद लाभुकों ने दो माह का राशन लेने पर राजी हुए. इस मौके पर पंसस श्यामबिहारी राम, उप मुखिया शंभु सिंह, पंचायत सेवक प्रभु राम, वार्ड सदस्य जनेश्वर राम के अलावा कई लाभुक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement