हरिहरगंज (पलामू) : मंगलवार की रात हरिहरगंज के भगत तेंदुआ गांव में राजेंद्र पासवान के घर बेटी की शादी थी व बेटे का तिलक था. पहले बेटे का तिलक चढ़ा. बेटी की शादी के लिए दुल्हा मंडप में जाने की तैयारी कर रहा था.
इसी दौरान तिलक चढ़ाने आये लोग व व बारात में आये लोगों के बीच खटिया पर सोने को लेकर विवाद हो गया, फिर मापरीट हो गयी. मारपीट में कई लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में लड़की के पिता द्वारा गांव के ही 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार बारातियों के लिए खटिया लगी थी, पर संख्या के हिसाब से अपर्याप्त थी. दोनों पक्ष के लोग एक ही जगह पर ठहरे हुए थे. तिलक चढ़ाने वाले लोग नवीनगर के तेतरिया मोड़ से आये थे, जबकि लड़की की बारात छतरपुर थाना क्षेत्र के कालापहाड़ गांव से आयी थी. विवाद के कारण दोनो पक्षों में मारपीट हुई.
बताया जाता है कि मारपीट में सराती पक्ष के लोग भी शामिल थे. इसके कारण मंगलवार की रात शादी नहीं हो सकी. बाद में समाज के लोगों ने पहल कर विवाद को शांत कराया. उसके बाद बुधवार को शादी हुई और उसके बाद बारात वापस हुई. इस मामले में लड़की के पिता सुदामा पासवान ने गांव के ही वीरेंद्र पासवान, सुरेंद्र पासवान, राजेंद्र पासवान सहित 25 लोगों पर मामला दर्ज कराया है.
उसका आरोप है कि गांव के लोगों ने मिल कर ही उसके शादी समारोह को बिगाड़ने का काम किया है. मारपीट में घायल लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में किया गया. गंभीर रूप से घायल विक्रम पासवान व शंकर पासवान को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया.